Bold Bollywood Films : बोल्ड कंटेट की वजह से Ban हो चुकी हैं ये Films, लेकिन आप देख सकते हैं इन्हें यहां
Bollywood Films: यहां हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बोल्ड कंटेंट की वजह से बैन कर दिया गया है. जानिए कि उन फिल्मों को आप अब कहां देख सकते हैं..
Boldest Hindi Films Banned by Censor Board: फिल्मों में अगर आपकी दिलचस्पी है ये खबर आपको काफी रोचक लग सकती है. हम आपको पांच ऐसी हिन्दी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारत में कभी रिलीज ही नहीं किया गया. इन फिल्मों पर रिलीज से पहले ही न्यूडिटी और एक्स्प्लिसिट कंटेंट के चलते कई पाबंदियां लगा दी गईं थीं.
फिल्मों को बैन (Films Banned) इसलिए किया गया क्योंकि इनमें काफी सारे बोल्ड सीन्स (Bold Scenes) शामिल हैं और सेक्शुअल कंटेन्ट (Sexual Content). इन फिल्मों में इस तरह हदें पार हुई हैं कि सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने इन फिल्मों को भारत में रिलीज होने से बैन (Ban) कर दिया. आइए जानते हैं कि ये फिल्में कौनसी हैं..
Kama Sutra A Tale of Love
भारत में बनी लेकिन बोल्ड कंटेन्ट की वजह से बैन हुईं फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम कामसूत्र अ टेल ऑफ लव (Kama Sutra A Tale of Love) का है. इस फिल्म को मीरा नायर (Mira Nayar) ने बनाया है और इसमें 16वीं शताब्दी के चार लवर्स के बारे में दिखाया गया है. इसे 'असभ्य' (Uncultured) और 'अनैतिक' (Immoral) बताकर बैन कर दिया गया था. इस फिल्म को वुडू मूवीज एंड टीवी स्टोर (Vudu Movies and TV Store) पर देखा जा सकता है.
Bandit Queen
साल 1994 की इस फिल्म को शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने बनाया है और ये फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी. इसके सेक्शुअल कंटेन्ट (Sexual Content) और गाली-गलौच वाली यानी अश्लील भाषा के कारण इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज नहीं होने दिया था. ये फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे आप यूट्यूब (YouTube) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं.
Sins
देश मे बैन हो गईं बोल्ड फिल्मों में 'सिन्स' (Sins) फिल्म का भी नाम शामिल है. ये फिल्म केरल के एक पंडित की कहानी है जिसे एक महिला से प्यार हो जाता है और वो उससे यौन संबंध (Sexual Relations) बना लेता है. इस फिल्म को भी न्यूड सीन्स (Nude Scenes) की वजह से सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. पूरी फिल्म तो नहीं लेकिन इसके कुछ क्लिप्स को डेलीमोशन (Dailymotion) पर देखा जा सकता है.
Unfreedom
सेंसर बोर्ड द्वारा 'अनफ्रीडम' (Unfreedom) फिल्म को भी बैन कर दिया गया था. 2015 की ये फिल्म एक मॉडर्न-डे थ्रिलर है जो एक लेसबियन लव स्टोरी (Lesbian Love Story) को दर्शाती है. इस फिल्म में इस्लामिक टेररिज्म का भी एक एंगल है. यही वजह है कि अनफ्रीडम को भारत में रिलीज नहीं किया गया था. इसे भी वुडू (Vudu) पर देखा जा सकता है.
Fire
साल 1996 में रिलीज होने वाली दीपा मेहता (Deepa Mehta) की इस फिल्म को बाहर के देशों में कीफी पसंद किया गया लेकिन भारत में इसे बैन कर दिया गया था. इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं और इस फिल्म में इन दोनों एक्टर्स की लेसबियन रिलेशनशिप (Lesbian Relationship) के बारे में दिखाया गया है. ये फिल्म भी यूट्यूब (YouTube) पर उपलब्ध है.