Fact Check: देश में फिर से शुरू होगा लॉकडाउन, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज; कोविड से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी

Covid-19 PIB Fact Check: देश और दुनिया में फिर से कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी पैर पसार रही है। चीन समेत छह देशों से फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी COVID-1 की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है इन सबके बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज ने झकझोर कर रख दिया है.
लोगों के बीच फिर से लॉकडाउन की चर्चा
सोशल मीडिया पर साझा की गई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि COVID-1 के प्रसार को रोकने के लिए देश में 15 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि देश में तालाबंदी होगी और स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। संदेश ने समाचार के रूप में एक टीवी स्क्रीन भी साझा की। संदेश फैल गया और लोग फिर से लॉकडाउन के बारे में बात करने लगे।
भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड न करने की अपील
सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि फैक्ट चेक के आधार पर ऐसे सभी दावे फर्जी थे। साथ ही यह भी कहा गया कि COVID-19 से जुड़ी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसका फैक्ट चेक कर लेना चाहिए. पीआईबी ने भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड न करने की चेतावनी दी है। पीआईबी ने 4 जनवरी की शाम को यह ट्वीट किया।
पीआईबी फैक्ट चेक ने देशहित के लिए जरूरी लॉकडाउन को पूरी तरह से फर्जी बताया है। सरकार ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है।