Movie prime

सस्ता हुआ खाने का तेल, अडाणी विल्मर ने फॉर्च्यून ब्रांड तेल की कीमत 30 रुपए प्रति लीटर घटाई

 
सस्ता हुआ खाने का तेल, अडाणी विल्मर ने फॉर्च्यून ब्रांड तेल की कीमत 30 रुपए प्रति लीटर घटाई

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के बीच खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की. सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है. नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी. इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल (Edible oil price) की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी जिसमें सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था.कंपनी ने एक बयान में कहा,दामों में वैश्विक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडाणी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है. पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे.

सोयाबिन तेल घटकर 165 रुपए पर पहुंचा

फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपए प्रति लीटर किए गए हैं. सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपए प्रति लीटर किए गए हैं. सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपए प्रति लीटर किया गया है. फॉर्च्यून राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपए प्रति लीटर की गई है. अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा, हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी.

मदर डेयरी ने 14 रुपया सस्ता किया था रेट

इससे पहले 7 जुलाई को मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सोयाबीन, राइस ब्रान ऑयल की कीमतों (Oil Prices) में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती का ऐलान किया था. सरकार के द्वारा खाद्य तेल कंपनियों (Edible Oil Companies) को कीमतों (Price Cut) में कटौती का निर्देश देने के साथ ही कंपनियों ने इस पर अमल शुरू कर दिया है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी दूध सप्लाई करने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी धारा ब्रांड के तहत खाने का तेल बेचती है.

6 जुलाई की बैठक में दिया गया था निर्देश

6 जुलाई को खाद्य तेल की कीमतों को घटाने के उपायों पर सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वो खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में कटौती करें. डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने खाद्य तेल की कंपनियों को कहा है कि वो एक हफ्ते के अंदर उत्पादों की कीमतों में कटौती करें. सरकार की तरफ से कहा गया था कि बहुत जल्द 10 से 15 फीसदी तक कीमत में कमी आ सकती है.

जून में फॉर्च्यून ने 10 रुपए सस्ता किया था भाव

जून के महीने में भी धारा और फॉर्च्यून ने खाने के तेल के भाव में कटौती की थी. जून के तीसरे सप्ताह में फॉर्च्यून सनफ्लावर ऑयल के एक लीटर पैक की कीमत को 220 रुपए से घटाकर 210 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था. फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल की एक लीटर पैक की कीमत को 205 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 195 रुपए कर दिया गया था.

धारा ने जून में 15 रुपए तक की कटौती की थी

उससे पहले मदर डेयरी ने धारा ब्रांड की कीमत में 15 रुपए तक की कटौती की थी.मदर डेयरी ने एक लीटर वाले धारा सरसों तेल (पॉली पैक) की कीमत 208 रुपए से घटाकर 193 रुपए प्रति लीटर कर दी दिया था. सरसों के तेल के अलावा एक लीटर वाला धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (पॉली पैक) घटाकर 220 रुपए में कर दिया गया था जिसकी पुरानी कीमत 235 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं, एक लीटर वाले धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) की कीमत अब 194 रुपए कर दी गई थी, जिसकी पुरानी कीमत 209 रुपए थी.

(भाषा इनपुट के साथ)