Movie prime

Electricity Subsidy: बिजली सब्सिडी के लिए करना होगा आवेदन, इन चार तरीकों से करें आवेदन

बिजली सब्सिडी: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 अक्टूबर से दिल्ली में केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन करेंगे और इसकी मांग करेंगे।
 
Electricity Subsidy

How to Apply For Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली सब्सिडी उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसके लिए अप्लाई करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि  दिल्ली में 1 अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों पर सब्सिडी मिलेगी, जो बाकायदा आवेदन करके इसकी मांग करेंगे. बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. आज हम आपको बताएंगे कि बिजली सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कैसे करना है लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातें जानना जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्यान :

-सस्ते दामों पर बिजली की पुरानी योजना 30 सितंबर तक ही जारी रहेगी.

-अगर आप चाहते हैं कि आपको सस्ती बिजली मिलती रहे तो आपको 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा.

-अगर आप समझते हैं कि आपको सब्सिडी नहीं लेनी है तो आप कुछ मत करिए. अक्टूबर के बाद आपका बिल पूरा आने लगेगा.

31 अक्टूबर के बाद भी कर सकते हैं आवेदन

-अगर आपको आवेदन चाहिए तो 31 अक्टूबर तक आवेदन नहीं कर पाए तो परेशान होने की कोई नहीं.

-1 नवंबर या उसके बाद भी आवेदन किया जा सकता है. हालांकि जो लोग 1 नवंबर को या उसके बाद आवेदन करेंगे, उन्हें उस महीने तक का पूरा बिल भरना होगा, जिस महीने उन्होंने आवेदन किया गया होगा.

-उदाहरण के लिए अगर आपने नवंबर में आवेदन किया अक्टूबर तक का पूरा बिल भरना होगा या दिसंबर में आवेदन किया, तो अक्टूबर और नवंबर का पूरा बिल भरना होगा.

एक बार नहीं, बिजली सब्सिडी के लिए अब हर साल करना होगा आवेदन

-अगर आप समझ रहे हैं कि सिर्फ एक बार बिजली सब्सिडी के लिए आवदेन करने पर आपको बिजली सब्सिडी मिल जाएगी तो आप गलत हैं.

-हर उपभोक्ता को अब साल में एक बार फॉर्म भरकर यह बताना पड़ेगा कि उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए कि नहीं.

बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के तरीके

बिजली सब्सिडी हासिल करने के 4 तरीके:-

पहला तरीका

-दिल्ली सरकार द्वारा जारी 7011311111 नंबर पर वॉट्सऐप पर जाकर Hi लिखकर भेजें.

-आपको पास भाषा चुनने का मैसेज आएगा. अपनी भाषा चुनें.

-इसके बाद CA नंबर डाले और फिर डिटेल कंफर्म करें.

-आपका सब्सिडी आवेदन रजिस्टर हो जाएगा.

दूसरा तरीका

-दिल्ली सरकार द्वारा जारी नंबर 7011311111 पर मिस कॉल दें.

-इसके बाद मैसेज पर सब्सिडी फॉर्म का लिंक आएगा. ये वॉट्सएप पर खुलेगा.

-लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक फॉर्म खुल जाएगा.

-अपनी भाषा चुनें, सीए नंबर डाले और डिटेल्स कंफर्म करें. सब्सिडी के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

तीसरा तरीका

-बिजली के बिल के साथ एक QR कोड आएगा.

-इसे बिजली कंपनी के ऐप के जरिए स्कैन किया जाएगा.

-स्कैन करते ही सब्सिडी फॉर्म खुल जाएगा. आपको इसे भरना होगा.

चौथा तरीका

-जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत हैं, उनको दिल्ली सरकार भी अलग से मेसेज भेजेगी.

-दिल्ली सरकार के मैसेज में भी फार्म का लिंक होगा.