UP के धार जिले में दीवार से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, चार युवकों की मौत

MP Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले की कुक्षी तहसील के गांव अली के पास रविवार दोपहर 3 बजे हुए हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. मिलीधार जिले की कुक्षी तहसील के गांव अली के पास रविवार दोपहर तीन बजे हुए हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी.
चारों युवक आदिवासी फालिया में रात्रि गायन कार्यक्रम से लौट रहे थे कि तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन घर की दीवार से जा टकराई, जिससे उनकी मौत हो गयी. तीन युवकों की पहचान साल खेरा और एक उमरी के रूप में हुई है।
बस की बाइक की टक्कर में चार की मौत
कुछ दिन पहले राऊ-खलघाट अग्रिम लाइन पर गणपति घाट पर हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी. हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में पति, पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई, चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों का परिवार धामनोद से खरगोन जिले के अपने गांव बकानेर जा रहा था।