India vs New Zealand: टी20 मैच खेलने लायक नहीं भारत का यह खिलाड़ी? मैच में सेट किया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

Indian Cricket Team: टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (Zealand 1st T20) के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. पहले टी20 मैच में एक युवा तेज गेंदबाज बहुत ही महंगा साबित हुआ है. इस प्लेयर ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है. पहले मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.
दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (Zealand 1st T20) के खिलाफ 18वें ओवर में सिर्फ दो रन ही दिए. वहीं, जब वह 20वां ओवर करने आए. तो पहली गेंद उन्होंने नो बॉल फेंकी और इसके बाद उनकी गेंदों पर लगातार तीन गेंदों में 3 छक्के लगे. उन्होंने ओवर में कुल 27 रन दिए. अर्शदीप अब टी20 इंटरनेशनल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय बोलर बन गए हैं. पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. रैना ने 2012 में 26 रन दिए थे.
इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन
न्यूजीलैंड (Zealand 1st T20) के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज (Indian fast bowler) और युवा सनसनी अर्शदीप सिंह (Indian Cricket Team) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह बहुत ही महंगे साबित हुए और उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. वह अपनी लाइन और लेंथ से बिल्कुल भटके हुए नजर आए. उन्होंने अपने चार ओवर में 51 रन लुटाए और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए.
पारी के 20वें ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले भारतीय गेंदबाज
27- अर्शदीप सिंह 2023 (Arshdeep Singh)
26- सुरेश रैना 2012 (Suresh Raina)
24- दीपक चाहर 2022 (Deepak Chahar)
23- खलील अहमद 2018 (Khalil Ahmed)
23- हर्षल पटेल 2022 (Harshal Patel)
23- हर्षल पटेल 2022 (Harshal Patel)
अर्शदीप सिंह (Indian Cricket Team) ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर शिवम दुबे हैं. उन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड (Zealand 1st T20) के खिलाफ एक ओवर में 34 रन दिए थे.
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज
34- शिवम दुबे बनाम न्यूजीलैंड (2020)
32- स्टुअर्ट बिन्नी बनाम वेस्टइंडीज (2016)
27- शार्दुल ठाकुर बनाम श्रीलंका (2018)
27- अर्शदीप सिंह (Indian Cricket Team) बनाम न्यूजीलैंड (Zealand 1st T20) (2023)
श्रीलंका के खिलाफ पुणे में अर्शदीप सिंह (Indian Cricket Team) ने 2 ओवर में कुल 5 नो बॉल फेंके थे. उस मुकाबले के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. वहीं, न्यूजीलैंड (Zealand 1st T20) के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) को 21 रनों से हार मिली. जब अर्शदीप सिंह (Indian Cricket Team) ने आखिरी ओवर में ही 27 रन लुटाए थे.