Jaya Kishore Marriage: बागेश्वर वाले बाबा करेंगे जया किशोर से शादी? लव मैरिज और अरेंज्ड मैरिज पर दिया यह जवाब

रायपुर में चल रही कथा के दौरान ये विवाद और बढ़ गया। बाबा ने एक पत्रकार के चाचा का नाम बताते हुए कहा कि जिसके चाचा का नाम ये है वो स्टेज पर आ जाए। जिसके बाद पत्रकार स्टेज पर गया और कहा कि उसने बाबा से कभी नहीं बताया कि उसके चाचा का नाम क्या है। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पत्रकार के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स शेयर करने लगे लोगों ने कहा कि सारी जानकारियां जो बाबा पत्रकार के बारे में बता रहे हैं वो उसके फेसबुक पेज पर उपलब्ध हैं। इसके बाद बाबा ने कहा कि अब उनसे कोई सबूत नहीं मांगेगा वरना नंगा कर दूंगा।
लगातार विवादों में नाम घिरने के बाद बागेश्वर वाले बाबा काफी प्रसिद्ध हो गए हैं। अब लोगों में उनके बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी भी बढ़ गई है। इसी दिलचस्पी में एक है उनकी शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage)। आज ज्यादातर लोगों का सवाल है कि क्या धीरेंद्र शास्त्री शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) करेंगे? अगर करेंगे तो किससे करेंगे? एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वो शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) करेंगे?
इसका जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Marriage) ने कहा, हां बिल्कुल करेंगे। हमें गुरुजी की अनुमति मिली हुई है। इस दौरान उन्होंने कारण भी बताया कि वो शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) क्यों करेंगे। पत्रकार ने फिर सवाल पूछा कि क्या उनकी शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) जया किशोरी (Jaya Kishore Marriage) से होगी। इसका जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा कि किसी के साथ नाम ना जोड़ो।
बताया क्यों करेंगे शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage)
शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) को लेकर सवाल पूछे जाने पर शास्त्री ने शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) करने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि उनको टार्गेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो साधू हैं और एक साधू को टार्गेट करने के दो ही तरीके होते हैं। पहला रुपया और दूसरा स्त्री। उन्होंने कहा मैं उनके टार्गेट करने से पहले ही शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) कर लूंगा। उनकी सारी कोशिश बेकार कर दूंगा। रुपयों के बारे में उन्होंने कहा कि वो चंदा नहीं लेते हैं।
लव मैरिज और अरेंज मैरिज पर दिया ये जवाब
इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने पूछा कि एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं जया किशोरी (Jaya Kishore Marriage) कई बार आपका नाम उनसे जुड़ता है, क्या आपकी शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) उनसे होगी? इस बात का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Marriage) ने कहा, किसी के साथ नाम ना जोड़ो, हमारे गुरुजी और माता-पिता निर्णय करेंगे कि शादी (Jaya Kishore And Dhirendra Shastri Marriage) कहां करनी है।
क्या था विवाद
नागपुर में कथा के दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Marriage) पर आरोप लगाया था कि वो समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Marriage) को चैलेंज किया था कि उनके सामने अपने चमत्कारों को साबित करें वो उन्हें तीस लाख का इनाम देंगे। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर से कथा बीच में छोड़कर भाग आने का आरोप लगा था। इन विवादों पर जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Marriage) ने कहा था कि कथा दो दिन पहले पूरी हो गई थी इसलिए चला आया था।