Movie prime

अब इस प्रकार BH Series में बदल लीजिए पुरानी कार का नंबर, पूरे देश में पुलिस नहीं रोकेगी गाड़ी

 
BH Series Number Plate

नई दिल्ली :- यदि आप अपनी पुरानी कार में भी BH सीरीज की नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं तो अब यह हो सकता है. जी हाँ अब आप अपनी पुरानी कार में भी BH सीरीज नंबर प्लेट (BH Series Number Plate ) लगवा सकते है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रेग्युलर व्हीलर रजिस्ट्रेशन (Regular Vehicle Registration ) को भारत सीरीज (BH) के नंबरों में बदलने के लिए अनुमति दे दी है. यह कदम BH Series Ecosystem को व्यापक बनाने के लिए लिया गया है . अभी तक सिर्फ नए वाहन ही BH सीरीज की नंबर प्लेट का विकल्प चयनित कर सकते थे.

Rule 48 में भी संशोधन का प्रस्ताव 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में बताया है, ‘‘जिन वाहनों पर अभी सामान्य रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध है, उनको बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन नंबर में Change किया जा सकता है. इसके लिए जो आवश्यक कर है उसका भुगतान करना होगा.’’. मंत्रालय ने नागरिकों की सुविधा के लिए नियम 48 में संशोधन का भी प्रस्ताव किया है. इससे बीएच सीरीज के लिए आवेदन निवास या कार्यस्थल पर जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी बीएच नंबर सीरीज 

इसमें यह भी कहा गया है कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा दिए जाने वाले वर्क-सर्टिफिकेट (Work Certificate) को और मजबूत किया गया है, जिससे इनका गलत उपयोग नहीं हो पाएगा. राज्यों के बीच पर्सनल वाहनों के Transfer के लिए सड़क मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में BH नंबर सीरीज को शुरू किया था. इस नंबर प्लेट के शुरू होने पर वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होने पर फिर से Registration नहीं करवाना होगा.

नए राज्य में दोबारा से करवाना होता था रजिस्ट्रेशन

BH सीरीज रजिस्ट्रेशन नंबर आने से पहले, किसी भी वाहन को नए राज्य में रखने से पहले दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था. चालक को उस के रोड Tax का भुगतान भी करना होता था. हालांकि नई सीरीज अभी तक सिर्फ नए वाहन रजिस्ट्रेशन तक ही थी. नए निर्णय से अब आप पुरानी कार के लिए भी बीएच सीरीज नंबर प्लेट ले सकते हैं. BH नंबर के लिए रक्षा क्षेत्र, राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसी Multinational कंपनी जो देश में 4 या 4 से ज्यादा राज्यों में उपस्थित है वह भी इनके लिए आवेदन भेज सकते है.