कल से बंद होंगे प्राइमरी स्कूल, प्रदूषण पर सरकार का फैसला
Delhi Pollution Problem : दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा 5वीं क्लास से ऊपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटीज बंद होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, 'पंजाब में पराली जल रही है हम मानते हैं. मगर इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. उसे तो समाधान चाहिए. हमारी सरकार बने 6 महीने ही हुए हैं हमने कुछ कदम उठाए हैं, अगले साल तक और भी कई कदम उठाएंगे. '
'हम पराली के धुएं की जिम्मेदारी लेते हैं'
मान ने कहा, 'हमने किसानों को पराली काटने की मशीन दी, हमने PAU एप पर मशीनों की जानकारी दी. गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट भी करवाई गई. इसके अलावा हमने पंचायतों को जागरूक किया. पंचायतों ने मत पारित किया कि हम पराली नही जलाएंगे. हम पराली के धुंए की जिम्मेदारी लेते हैं। मगर हमें मिलकर जिम्मेदारी उठानी होगी.'