Movie prime

हरियाणा में राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, सरकार बनने पर गरीबों के खाते में देंगे 72 हजार

 
 Rahul Gandhi

चंडीगढ़: राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में हरियाणा के पानीपत पहुंचे. उन्होंने हुड्डा ग्राउंड में रैली की। राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू किए 112 दिन हो चुके हैं। आज हम पानीपत के ऐतिहासिक स्थल पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह 2019 में हर गरीब के खाते में 72 हजार रुपये भेजने की योजना शुरू करना चाहते हैं। हमारी सरकार आएगी तो हम इस योजना को शुरू करेंगे। जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश की आधी संपत्ति चंद लोगों के हाथ में है और मीडिया भी संयमित है.

भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के पानीपत में पहुंचती है

राहुल ने कहा कि यात्रा का पहला लक्ष्य एक भारतीय को दूसरे भारतीय से जोड़ना है। उनका दूसरा लक्ष्य देश में व्यापक बेरोजगारी पर अंकुश लगाना है। महंगाई सबको चुभ रही है। पहले एक सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी, जो अब 1,000 रुपए में मिल रहा है। 60 रुपये पर पेट्रोल अब 100 रुपये के पार पहुंच गया है। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया घोड़े की तरह संयमित है। राहुल ने कहा कि इस सफर में वे अकेले नहीं हैं, बल्कि उन्हें लाखों लोगों का प्यार मिल रहा है. पहले सेना में 80 हजार युवाओं की होती थी भर्ती, अब सिर्फ 40 हजार युवाओं की होगी भर्ती

राहुल गांधी ने लगाया बीजेपी पर आरोप

15 साल की सेवा तो भूल जाइए, 4 साल बाद 75 फीसदी वापस भेज देंगे और 25 फीसदी ही रखेंगे। वही सिपाहियों को 15 साल तैयार करने की बजाय सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि देश की आबादी 140 करोड़ है. आधे भारत के पास उतनी दौलत है, जितनी भारत के 100 सबसे अमीर लोगों के पास है। देश की तमाम कॉरपोरेट कंपनियों में से सिर्फ 20 कंपनियां ही 90 फीसदी मुनाफा कमा रही हैं।