Movie prime

पुराने जमाने के DL को कहें 'बाय', इन आसान तरीकों से पाएं Smart Driving License

 
Smart Driving License

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप वाहन चलाते हैं, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उसके बिना आपको चलान और जेल भी हो सकती है। लेकिन क्या आप आज भी वो बुकलेट वाले ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तमाल करते हैं और आपको चेकिंग के दौरान इसे लेकर सफाई देनी पड़ती है तो अब आपके इस परेशानी का हल आज हम लेकर आए हैं।

हम आपको अपना डीएल पीवीसी कार्ड DL में कन्वर्ट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये काफी आसान है। ये पीवीसी मजबूत होते हैं। इसका असर मौसम पर भी नहीं पड़ता है। 

jagran

क्या होता है PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस

सबसे पहले तो आपको इस बात को जानना होगा कि क्या होता है PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आपको बता दे भारत सरकार ने इसे साल 2013 में पेश किया था। स्मार्ट कार्ड भारत सरकार के नाम पर जारी किए जाते हैं। ये कार्ड बारिश सर्दी गर्मी किसी भी मौसम में सामान्य रहते हैं इस पर किसी भी चीज का असर नहीं पड़ता, न ही ये पॉकेट में रखने से खराब होता है। ये दिखने में एक एटीएम कार्ड जैसे दिखता है। वहीं इस कार्ड के साथ डुप्लीकेट नहीं की जाती है। इसमें आपकी सभी बायोमेट्रिक जानकारी होती है जैसे कि आपका ब्लड ग्रुप, अंगूठे और फिंगरप्रिंट, शरीर के निशान आदि रहते है।

jagran

डीएल के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आपके पास ये कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए, ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ इसमें आप -(उपयोगिता बिल, भुगतान पर्ची, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी भी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड सबसे अनिवार्य है। वहीं वर्तमान निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

jagran

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले आपको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 'ऑनलाइन सेवाएं' ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं' का सलेक्ट करें।इसके बाद आप अपने राज्य को चुने और फिर आरटीओ । ऑनलाइन आवेदन करें, ड्रॉप-डाउन मेनू से 'नया ड्राइविंग लाइसेंस' सेलेक्ट करें। अगर आपके पास लर्नर लाइसेंस है तो उसे सलेक्ट करें अन्यथा आपको पहले वाला प्राप्त करना होगा।

jagran

इसके बाद आप अपने पर्सनल दस्तावेज को अपलोड करके  और भी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके, अगर लागू हो तो आप डीएल टेस्ट स्लॉट बुक कर और शुल्क का भुगतान करके प्रक्रिया का पालन करें। इसके बाद अनुसूची के अनुसार परीक्षण के लिए आरटीओ पर जाएं।