Movie prime

200 रुपये लीटर का पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए क्या है इसकी खासियत

Benefits of black water: विराट कोहली, करण जौहर, गौरी खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक भारत के कई सेलिब्रिटीज 'आर ओ वाटर' के बजाय 'ब्लैक वाटर' को ज्यादा पसंद करते हैं. क्या आप जानते हैं इस खास पानी की कीमत करीब 200 रूपये लीटर है.

 
Virat Kohli

What is black water: हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक वयस्क आदमी को दिनभर में 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए. पानी आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखता है. स्किन पर ग्लो और डाइजेशन समेत यह आपको कई फायदे देता है. आपने 'आर ओ वाटर' के बारे में सुना होगा लेकिन विराट कोहली, करण जौहर, गौरी खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक भारत के कई सेलिब्रिटीज 'आर ओ वाटर' के बजाय 'ब्लैक वाटर' को ज्यादा पसंद करते हैं. आपको बता दें कि यह पानी आपके घर के नार्मल पानी से काफी ज्यादा मंहगा होता है. 

'ब्लैक वाटर' का बढ़ता बाजार

'ब्लैक वाटर' कई तरह से आम पानी से अलग होता है. 'ब्लैक वाटर' अल्कलाइन वाटर होता है. इसका सेवन करने से शरीर में जरूरी मिनरल्स की कमी पूरी हो जाती है. सिर्फ एशिया की बात की जाए तो यहां इसका व्यापार करीब 32 हजार करोड़ रुपये का है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में इसका बिजनेस अभी 15 फीसदी और बढ़ सकता है.

'ब्लैक वाटर' के फायदे

मेडिकल जर्नल में छपे एक रिसर्च के अनुसार 'ब्लैक वाटर' का इस्तेमाल जिम या हेवी एक्सरसाइज के बाद करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. इसके सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है. मेटाबॉलिज्म रेट बेहतर होने से पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर रहती हैं. इसमें एंटी एजिंग के गुण भी पाए जाते हैं. 'ब्लैक वाटर' में 'मिनरल वाटर' से ज्यादा न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. यह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारियों के खिलाफ असर दिखाता है. बता दें कि 'ब्लैक वाटर' बॉडी के पेपसिन एंजाइम के असर को कम करने में मदद करता है. यह किसी इम्यूनिटी बूस्टर की तरह भी काम करता है. यह बॉडी के पीएच को मेंटेन करने में मदद करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Haryana  Kranti इसकी पुष्टि नहीं करता है.)