Movie prime

IAS Tina Dabi ने अफसर-कर्मचारियों को क्यों दिलाई ये शपथ? इस अंदाज में आईं नजर PHOTOS

IAS Tina Dabi Oath: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर टीना डाबी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई. कलक्टर टीना डाबी ने सभी कर्मियों से इस शपथ की मूल भावना को आत्मसात करने तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के संदेश को जन-जन तक फैलाने में सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया.

 
ias tina dabi wikipedia, ias artika shukla, ias tina dabi age, ias tina dabi husband, tina dabi 12th percentage, ias tina dabi first husband, ias tina dabi husband age, ria dabi, tina dabi present posting, आईएएस टीना डाबी विकिपीडिया, आईएएस टीना डाबी उम्र, आईएएस टीना डाबी पति, टीना डाबी 12वीं प्रतिशत, आईएएस टीना डाबी प्रथम पति, आईएएस टीना डाबी पति उम्र, रिया डाबी, टीना डाबी वर्तमान पोस्टिंग

IAS Tina Dabi Oath: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर टीना डाबी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई.

कलक्टर टीना डाबी ने सभी कर्मियों से इस शपथ की मूल भावना को आत्मसात करने तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के संदेश को जन-जन तक फैलाने में सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया.

"रन फॉर यूनिटी" रैली के दौरान नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों ने भी एकता दौड़ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी सहभागिता निभाई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर टीना डाबी समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए जैसलमेर में पूनम सिंह स्टेडियम से लेकर इंदिरा इंडोर स्टेडियम तक जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा रन फॉर यूनिटी यानि एकता दौड का आयोजन किया गया. इस एकता दौड़ को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा पूनम सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Tina Dabi का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 9 नवंबर 1993 को हुआ था, लेकिन जब वह सातवीं क्लास में पढ़ रही थीं तब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. Tina Dabi के माता-पिता दोनों ने यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज IAS की परीक्षा पास की थी. 

उनके पिता जसवंत सिंह डाबी BSNL के जरनल मैनेजर है. उनकी माता मां हिमानी डाबी एक पूर्व Indian Engineering Service (IAS) अधिकारी है. टीना डाबी की एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया डाबी है. वह भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. 

आईएएस अधिकारी Tina Dabi अपनी अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में रहीं. डॉ प्रदीप गावंडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं. सगाई की घोषणा दोनों ने अपने सोशल मिडिया पेज के माध्यम से की थी. Tina Dabi 2015 की IAS टॉपर हैं.