Movie prime

हरियाणा के इस बड़े समाजसेवी के जन्म दिवस पर होगी विशाल मैराथन दौड़, पहले प्रतियोगी को मिलेगा ये ईनाम

 
Meenu Bainiwal

Meenu Beniwal Biography: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ( Meenu Bainiwal ) किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह समाजसेवा कर पुण्य का काम करते रहते हैं। कप्तान मीनू बैनीवाल ( Meenu Bainiwal ) का जन्मदिन 2 मार्च को है। इसके उपलक्ष्य में 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ ( Meenu Bainiwal Birthday ) का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमे जीतने वाले पहले प्रतियोगी को 21 हजार का ईनाम मिलेगा। 

11 प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत 

बता दें कि यह मैराथन दौड़ ( Meenu Bainiwal Birthday ) नाथूसरी कलां में आयोजित होगी। जिसमे हर कोई हिस्सा ले सकता है। इस दौड़ ( Meenu Bainiwal Birthday ) में भाग लेने वाले 11 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें पहले विजेता को 21000 का ईनाम दिया जाएगा।  इसके अलावा अन्य 50 अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मान स्वरूप 1100-1100 रूपए दिए जाएंगे। 

ऐसे कर सकते है रेजिस्ट्रेशन

यदि आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप भी अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 1 मार्च शाम 4 बजे तक है। जबकि प्रतियोगिता का आयोजन 2 मार्च को सुबह 9 बजे किया जाएगा। रेजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए इन फोन नंबर्स 94166-19692, 80530-38073, 94165-92006, 96716-38406 पर संपर्क कर सकते हैं।   

इस प्रकार रहेगा रूट मैप

जानकारी के अनुसार मैराथन दौड़ ( Meenu Bainiwal Birthday ) सुबह 9 बजे श्रीराम मन्दिर नाथुसरी कलां से शुरू होगी। नाथूसरी कलां से तरकावाली, शाहपुरिया और शक्कर मंदोरी ( Shakkar Mandori News ) में समापन समारोह होगा। वहीं पुरुस्कार वितरण समारोह शक्कर मंदोरी ( Shakkar Mandori News ) में किया जाएगा। 

कल दोपहर तक ये रहेगा डायवर्ट

बता दें कि कल नाथुसरी कलां से शक्कर मंदोरी ( Shakkar Mandori News ) तक वाहनों के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान माखोसरानी से  शक्कर मंदोरी ( Shakkar Mandori News ) का रास्ता खुला रहेगा और कार्यक्रम में आसानी से पहुंच सकते हैं।