Aaj ka Rashifal: इन राशियों को है खतरा, हो सकता है बड़ा नुकसान, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023: आज दिनांक 6 फरवरी और दिन सोमवार (Somwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब।
यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) के अनुसार सभी 12 राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 )यों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रही हैं आज का राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 )फल (Zodiac Sign)। बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।
कुल 12 राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 )यां होरोस्कोप (Aaj Ka Rashifal) होती हैं और हर व्यक्ति की राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?
मेष राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Aries Horoscope Today)
गलतफहमी और लगातार असहमति परिवारिक माहौल को निराशाजनक बना सकती है। यह स्थिति आपको तनावग्र स्त कर सकती है। आज कार्य स्थल पर सहकर्मियों और अधीनस्थों से टकराव होने का खतरा है। काम काज के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला
वृषभ राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) ( Taurus Horoscope Today )
आज आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। बच्चों के साथ किसी नई जगह में घूमने जायेंगे। ट्रेवल के टाइम पर ध्यान रखें। सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- केसरिया
मिथुन राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Gemini Horoscope Today)
आज सितारे आपके पक्ष में हैं। सकारात्मक विचार बनाये रखें। धन की लेनदेन या पूंजी निवेश करते समय ध्यान रखें। हो सकता है आपको भौतिक सुख की प्राप्ति तो हो जाये लेकिन आत्मिक संतुष्टि नही मिलेगी, क्योंकि मैं की विचलितता आज आपको हर जगह असंतुष्ट रखेगी।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- ग्रीन
कर्क राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Cancer Horoscope Today)
शुभ सन्दर्भ में आज का दिन आपको दूसरों के साथ व्यवसायिक व्यवहार के सन्दर्भ में भाग्यशाली बना देगा। आप लोकप्रियता हासिल करेंगे। व्यापार से आपकी कमाई बढ़ेगी और आपको अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज भाई बहनों से लगाव बढ़ेगा। उनके साथ आज समय बिताएंगे। मन खुशनुमा रहेगा।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
सिंह राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Leo Horoscope Today)
आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) के स्टूडेंट्स अपने पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोच सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकती है। ऑफिस का माहौल थोड़ा अलग हो सकता है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद
कन्या राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Virgo Horoscope Today)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रह सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी बहुत प्रशंसा हो सकती है। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। कोशिश करें आज मिलना अवॉयड करें।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- ग्रे
तुला राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Libra Horoscope)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेगा जिससे दादा व नाना के आदर्शों पर चलें.नौकरीपेशा लोगों की मेहनत और काम से बॉस प्रभावित होकर सैलरी बढ़ा सकते हैं. सौभाग्य और सुनफा योग के बनने से सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रहे बिजनेसमैन को सफलता मिलने के आसार है, जिस कारण उनके भागदौड़ में कमी आएगी. स्टूडेंट्स अर्जुन की तरह आप भी अपने लक्ष्य पर निशाना साधे रहेंगे.
अपनी इस कोशिश को जारी रखिएगा यही कोशिश आपको आपकी सफलता तक पहुंचाने में मदद करेगी. फैमली के आर्थिक खर्च उठाने पड़ सकते हैं, मानसिक तौर पर तैयार रह कर बजट की व्यवस्था करनी चाहिए. अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना होगा. एलर्जी होने की आशंका है, कॉस्मेटिक चीजों का देख-सुन कर इस्तेमाल करें.
वृश्चिक राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Scorpio Horoscope)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे बढे़गा ज्ञान. ऑफिस के काम के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा. बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें, व्यापारिक उन्नति के लिए यह बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया पर एक्टीव रहने वाले युवा किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को बिलकुल आगे न करें. लाइफ पार्टनर के आजीविका के क्षेत्र में उन्नति की संभावना है, इसके साथ ही ट्रांसफर भी मिल सकता है ऐसे में उन्हें दिमागी तौर पर स्पोर्ट करें. चिंता चिता समान होती है इसलिए बेवजह का चिंतन करने से बचें. अत्यधिक चिंता से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
धनु राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. वर्कस्पेस पर दिन की शुरुआत में ही प्लैनिंग कर ले क्योंकि काम का दबाव काफी रहेगा.
बिजनेसमैन को बिजनेस की शुरुआत में पैसे की तंगी बनी रहेगी इसलिए धैर्य रखें, कुछ समय के बाद काम चलने लगेगा तो आमदनी होगी. स्टूडेंट्स जितना हो सके परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरे. इसके साथ ही नियम को न तोडे़ वह घर हो या फिर बाहर वरना आप दंड के भागीदार हो सकते हैं. होम एप्लायंस से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन पौष्टिक पदार्थों का सेवन करते रहें ताकि शरीर स्वस्थ और साथ में निरोगी बना रहे.
मकर राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Capricorn Horoscope)
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में आएगी तेजी. वासी, सुनफा और सौभाग्य योग के बनने से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. अवसर का जमकर फायदा उठाएं और मेहनत करने में जी चोरी न करें. बिजनेस में किसी बड़ी डील के तय होने से लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है.
स्टूडेंट्स जिस विषय में कमजोर पड़ रहे हैं उसको लेकर सीरियस हो जाए. एक्सट्रा क्लास, ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से विषय में पकड़ मजबूत करने की कोशिश करें. काम तो जरूरी है लेकिन परिवारजनों के साथ समय बिताएं और उनकी भावनाओं का सम्मान करें. किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर लंबी यात्रा तय करने के कारण या लगातार बैठे रहने से पैरों में दर्द और सूजन होने की आशंका है.
कुंभ राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Aquarius Horoscope)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. बॉस व सीनियर्स कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में न लाए. बिजनेसमैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है, ऑफर अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. स्टूडेंट्स को अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा, नाकारात्मक चीजें मार्ग से भटका सकते हैं. घर में अपनों को समय दें, खासतौर पर पिताजी को उनके साथ अपने संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन लापरवाही करना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं रहेगा.
मीन राशि ( Aaj Ka Rashifal, 6 February 2023 ) (Pisces Horoscope)
चन्द्रमा 5वे हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आऐगा निखार. वर्कस्पेस पर को-वर्ककर और सीनियर से अहंकार की लड़ाई करने से बचें, उनके साथ अहंकार की लड़ाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है. वासी और सौभाग्य योग के बनने से बिजनेसमैन को आय को बनाए रखने के लिए पक्का साधन मिलने की उम्मीद है.