आमिर खान की लाडली Ira Khan फिर हुईं रोमांटिक, शेयर कर दी ऐसी-ऐसी कोजी Photos

Ira Khan Nupur Shikhare Valentine's Day: आमिर खान ( Aamir Khan Daughter ) की लाडली बेटी इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) (Ira Khan) सोशल मीडिया पर हमेशा बेबाक अंदाज में नजर आती हैं. कभी वो लिपलॉक करते हुए फोटोज शेयर कर देती हैं तो कभी बिकिनी पहनकर मंगेतर नुपुर शिखरे संग मस्ती करती हुई नजर आती हैं. कई बार तो इरा ऐसी फोटोज शेयर कर देती हैं कि फैंस तस्वीरों को देखकर शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं. वहीं अब इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) ने वैलेंटाइन डे पर सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) नुपुर शिखरे संग रोमांस करती हुए नजर आईं. देखिए नुपुर शिखरे और इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) की फोटोज.
इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) वैलेंटाइन डे फोटोज
वैलेंटाइन डे पर इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) (Ira Khan) और आमिर खान ( Aamir Khan Daughter ) (Aamir Khan) रोमांस करते हुए नजर आए. इन तस्वीरों को खुद इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें ये दोनों कोजी दिखे.
रोमांटिक हुए इरा और नुपुर
ये तस्वीरें इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) के बेडरूम की हैं. जहां पर वो मंगेतर नुपुर शिखरे संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
खुद शेयर की फोटोज
तस्वीरों को इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज शेयर कर इरा ने लिखा- 'हमने एक दूसरे का हर एक रूप देखा है और मैं सबमें तुमसे बेहद प्यार करती हूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे क्यूटी...'
हाल ही में की सगाई
इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) ने नुपुर शिखरे ( Nupur Shikhare ) संग परिवार वालों की मौजूदगी में बीते साल 18 नवंबर को सगाई की थी. सगाई की फोटोज उस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी.
पहनी थी रिवीलिंग गाउन
सगाई में इरा खान ( Ira Khan Bold Photos ) ऑफ शोल्डर रेड कलर की गाउन पहने दिखी थीं. वहीं नुपुर ब्लैक कलर का कोट पैंट पहनकर इरा का हाथ थामे पैपराजी के सामने आए थे. आपको बता दें, इरा आमिर खान ( Aamir Khan Daughter ) और रीना दत्ता की बेटी हैं. फिलहाल आमिर और रीना का काफी साल पहले तलाक हो चुका है.