Movie prime

34 साल बाद शाहरुख खान ने खोला राज, वैलेंटाइन डे पर सबसे पहले गौरी को दिया था ऐसा तोहफा

 
sahah Rukh Khan

शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) को 'किंग ऑफ रोमांस' भी कहा जाता है। उन्होंने पिछले 30 सालों में कई फिल्मों के जरिए लोगों को रोमांस की नई परिभाषा सिखाई है। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) परदे पर रोमांटिक अंदाज में जैसे लोगों के दिलों पर छा जाते हैं, उससे ठीक उलट वो रियल लाइफ में हैं।

उन्होंने कई इंटरव्यू में ये कहा है कि असल जिंदगी में वो फिल्मों की तरह रोमांटिक नहीं हैं। लेकिन, सच यह भी है कि शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

sahah Rukh Khan

शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) और गौरी खान एक दूसरे को तब से डेट कर रहे थे, जब शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था। दोनों के रिश्ते में कई बार उतार चढ़ाव भी आए लेकिन, उन्होंने अपने रिश्ते को सुलझा लिया। 1991 में शादी के बाद से दोनों रियल लाइफ में आइडियल कपल हैं और एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं। लेकिन, अब शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने अब अपनी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, मंगलवार को वेलेंटाइन डे के दिन शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था। इस दौरान कई यूजर्स ने शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) से कई सवाल पूछे और किंग खान ने हमेशा की तरह मजेदार अंदाज में जवाब दिया। इसी दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) से वेलेंटाइन के अवसर पर सवाल पूछा कि, उन्होंने अपने पहले वैलेंटाइन डे पर पत्नी गौरी को क्या गिफ्ट दिया था।

शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने ट्विटर पर पहले लिखा था- 'बहुत दिन हो गए....हम कहां से कहां आ गए....मुझे खुद को अपडेट करने के लिए थोड़ा #AskSRK करना सही लग रहा है। प्लीज सवालों को मजेदार रखें...तो चलिए शुरू करते हैं।' एक यूजर ने शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने सवाल किया है- वैलेंटाइन डे पर गौरी मैम को आपका पहला तोहफा क्या था?

इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने जवाब देते हुए कहा- 'अगर मुझे ठीक से याद है तो अब 34 साल हो गए हैं..मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक ईयरिंग्स थी।' वहीं, एक और यूजर ने शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) से पूछा- 'वैलेंटाइन डे पर आप अपने चाहने वालों से क्या तोहफा चाहते हैं?'

इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने कहा- आप इसे पहले ही मुझे दे चुके हैं ... #पठान के लिए इतना प्यार।' बता दें कि शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) ने गौरी से 1991 में शादी रचाई थी। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan's first girlfriend ) और गौरी तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं। उनके बेटे आर्यन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं वहीं, बेटी सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करेंगी। उनके छोटे बेटे अबराम फिलहाल 9 साल के हैं।