Movie prime

दो नवंबर को फिर हरियाणा आएंगे अमित शाह , ये रहेंगे कार्यक्रम, डी जी पी ने लिया सुरक्षा का जायजा

 
दो नवंबर को फिर हरियाणा आएंगे अमित शाह , ये रहेंगे कार्यक्रम, डी जी पी ने लिया सुरक्षा का जायजा 

 
करनाल के सेक्टर-4 में दो नवंबर को अंत्योदय महासम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों के साथ आईजी दफ्तर में बैठक की और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। डीजीपी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी में बिल्कुल कोताही न बरतें।
 
करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों के सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल से गुजरने वाले वाहनों की भी चेकिंग होगी। उसके बाद ही पार्किंग में प्रवेश मिलेगा। डीजीपी ने शहर में सतर्कता बरतने के अफसरों को निर्देश दिए है। ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी ना हो सके।

डीजीपी ने कहा कि रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाए। यातायात और पार्किंग व्यवस्था को भी पूरी तरह दुरुस्त रखें ताकि आम आदमी के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आए। महासम्मेलन में लोगों के आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट रहेंगे। जिन पर मेटल-डिटेक्टर से चेकिंग होगी।

असामाजिक व संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखें। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। कार्यक्रम में करीब 30 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। डीजीपी ने सेक्टर-4 में होने वाले कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया।

प्रदेशभर से पुलिस के जवान किए जाएंगे तैनात


प्रदेश के अलग-अलग जिलों के सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल से गुजरने वाले वाहनों की भी चेकिंग होगी। उसके बाद ही पार्किंग में प्रवेश मिलेगा। डीजीपी ने शहर में सतर्कता बरतने के अफसरों को निर्देश दिए है। ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी ना हो सके।

 एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह, पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज सतेन्द्र कुमार गुप्ता, आईजीपी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून, आईजीपी संजय सिंह, डीआईजी ओमप्रकाश नरवाल, एसपी करनाल शशांक कुमार सावन, एसपी पानीपत अजीत सिंह शेखावत, डीसीपी ईस्ट सोनीपत गौरव राजपुरोहित, एसपी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भोरिया, डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम वीरेंद्र विज, एसपी रोहतक राजेश कालिया, एसपी चौथी बटालियन मधुबन पुष्पा खत्री, एसपी एनफोर्समेंट करण गोयल, एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो राजेश फोगाट, एसओ पुलिस महानिदेशक हरियाणा डीएसपी राजेश और उपायुक्त करनाल अनीश यादव मौजूद रहे।