खट्टर के खिलाफ टूट गई अनिल विज की चुप्पी, चंडीगढ़ पहुंचकर किया बड़ा खुलासा
Mar 19, 2024, 14:18 IST
चंडीगढ़: आखिरकार खट्टर के खिलाफ टूट गई अनिल विज की चुप्पी, चंडीगढ़ पहुंचकर किया बड़ा खुलासा
ऐसे तो मेरी मूमेंट ही बंद हो जाएगी!
मैं तो हरियाणा विधानसभा कमेटियों का सदस्य बने आया हूं: अनिल विज
विधानसभा कमेटियों का सदस्य बनने के बाद T.A और D.A भी मिलेगा इससे मूवमेंट चलती रहेगी
रणबीर धानियां,कलायत
बोले हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मेरे पास कोई सूचना नहीं
मैने तो विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा कमेटियों का सदस्य बनाने को लेकर बात की थी
इस बहाने चंडीगढ़ भी आना जाना लगा रहेगा
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार के बीच अनिल बीच का नया सियासी टर्न
अचानक हरियाणा विधानसभा में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री