Movie prime

Anjali Arora New Video: कचा बादाम फेम अंजलि का ट्रोलर्स को करारा जवाब, नया वीडियो आया सामने

 
Anjali Arora

'काचा बादाम' गाने पर चंद सेकेंड की रील बनाकर फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एकता कपूर के 'लॉक अप' से तो वह अब घर-घर में जानी जाने लगी हैं। एक्ट्रेस अपने एक-से-एक बेहतरीन वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, जिसके बाद कई दफे वह अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora Trollers New Video ) के निशाने पर भी आ जाती हैं। हालांकि उन्हें इस बात से रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता है। इस बार तो उन्होंने ट्रोल आर्मी के लिए एक मजेदार वीडियो बनाया है और उनको करारा जवाब दिया है।

कुछ दिनों पहले, अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) ने अपने मेंटल हेल्थ पर ट्रोलिंग के बुरे प्रभावों के बारे में बात की थी। बताया था कि इस वजह से उन्हें इंटरनेट छोड़ने के बारे में भी सोचना पड़ा था। हालांकि, अपने करीबियों की मदद से उन्होंने और मजबूती से सोशल मीडिया पर वापसी की। और अब ऐसा लग रहा है कि अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) ट्रोल्स को बख्शने के मूड में नहीं हैं और अपने अंदाज में उन्हें इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं।

अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) का अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora Trollers New Video ) को करारा जवाब

उसने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की है। इसके जरिए उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा है, जो उनके काम के बारे में बुरा बोलते हैं। सोशल मीडिया सेनसेशन ने 'हम तुम' का वो पॉप्युलर गाने पर लिप सिंक किया है, जिसके बोल हैं, 'उसके बिना एक पल रह ना सकोगे तुम, उसको पता है ये कह ना सकोगे तुम।' अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) ने ये लाइन अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora Trollers New Video ) को फेंककर मारी है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- न जाने क्यों अब सब अच्छा-सा लगता है। क्या कहते हो आप लोग?

अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) के सपोर्ट में उतरे फैन्स

अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू किया। एक यूजर ने फेवर में लिखा- जो अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) से जले, जरा साइड से चले। एक ने लिखा- नफरत करने वाले बेरोजगार हैं। चिढ़े हुए हैं। उन्हें नजरअंदाज करो। एक ने लिखा- नफरत करने वालों अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video ) को पता है कि उसके बिना एक पल नहीं रह सकोगे तुम। एक ने कहा- परेशान हो अंजलि अरोड़ा ( Anjali Arora New Video )। हम हमेशा आपके साथ हैं। क्योंकि हमने लॉक अप देखा है और हम जानते हैं कि आप अच्छी इंसान हैं।