Movie prime

देश के नए CDS के नाम हुआ का ऐलान, बिपिन रावत के निधन के बाद से खाली है पद, जानें नाम

 
देश के नए CDS के नाम हुआ का ऐलान, बिपिन रावत के निधन के बाद से खाली है पद, जानें नाम

New CDS: देश के नए CDS के नाम का ऐलान हो गया है. अब अनिल चौहान को नया CDS नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है. वो भारत सरकार, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.

ले. जनरल अनिल चौहान की गोरखा राइफल से सेना में एंट्री हुई थी. उन्होंने करीब 40 सालों तक देश की सेना में सेवा दी, जिसके बाद वो पिछली साल रिटार हुए.

लंबे समय से खाली है पद

बता दें कि पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली चल रहा है. इसे लेकर कई कयास लगाए गए. लेकिन कोई नाम तय करने में वक्त लगा. लेकिन अब रक्षा मंत्रालय ने तय कर लिया है.

Google Translate

New CDS: The name of the new CDS of the country has been announced. Now Anil Chauhan has been appointed as the new CDS. The Ministry of Defense informed that the Government of India has appointed Lt Gen Anil Chauhan (Retd) as the next Chief of Defense Staff (CDS). He will also serve as Secretary, Department of Military Affairs, Government of India.

Take. General Anil Chauhan had an entry in the army with the Gorkha Rifle. He served in the country's army for about 40 years, after which he retired last year.

The post has been vacant for a long time

Let us tell you that this post is lying vacant after the death of former CDS General Bipin Rawat. Many speculations have been made about this. But it took time to decide on a name. But now the Defense Ministry has decided.