Bhiwani School Security Guard Killed: भिवानी में स्कूल के सुरक्षा गार्ड की ईंट से पीट-पीट कर हत्या, सामने आई बड़ी वजह

Bhiwani Latest News: भिवानी में एक युवक की ईटों से मार कर हत्या ( Bhiwani School Security Guard Killed ) कर दी गई युवक का शव भिवानी हिसार मार्ग पर तिगराना मोड़ के समीप मिला है। पुलिस ( Bhiwani Police News ) ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोगों ने गांव प्रेमनगर तिगड़ाना मोड पर सड़क के पास शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस ( Bhiwani Police News ) को दी गई। पुलिस ( Bhiwani Police News ) और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर छानबीन की गई तो शव गांव प्रेमनगर निवासी 27 वर्षीय पवन कश्यप का था।
जो कि एक निजी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात को युवक की हत्या ( Bhiwani School Security Guard Killed ) की गई हत्या ( Bhiwani School Security Guard Killed )रे कौन थे, पुलिस ( Bhiwani Police News ) मामले की जांच में लगी हुई है।
थाना सदर भिवानी प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ( Inspector Ramesh Kumar ) के अनुसार मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ( Bhiwani Police News ) मौके पर पहुंची थी तथा छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।