अंतरविरोध से घिरे भूपेंद्र हुड्डा हताश, निराश नेता: अभय सिंह चौटाला

ग्रामीणों से संपर्क साधकर पौत्र के कुआं पूजन कार्यक्रम का दिया न्यौता
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक निराश व हताश नेता हैं जिनके दिए गए बयानों का उनकी ही पार्टी में पुरजोर विरोध होता है। वे गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव घोड़ांवाली में मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
इनेलो नेता ने कहा कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा किस आधार पर जातिगत जनगणना अथवा तीन डिप्टी सीएम
नियुक्त की बातें कर रहे हैं जबकि कांग्रेस में ही उनका पूरा विरोध है।ऐसे में अंतरविरोधों से घिरे नेता के वक्तव्य का कोई औचित्य नहीं होता।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव
होने जा रहे हैं, भाजपा की गलत नीतियों से वह इन चुनावों में औंधे मुंह गिरेगी क्योंकि उसकी गलत नीतियों से हर वर्ग बुरी तरह दुखी व परेशान है और उससे छुटकारा चाहता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा क पक्ष में दिए गए फैसले को भाजपा पूरी गंभीरता से लागू नहीं करवाएगी क्योंकि वह आरंभ से ही इस मुद्दे पर
उदासीन है।