Movie prime

क्या भारत में भी आ सकता है भूकंप? तुर्की-सीरिया में 7000 से ज्यादा लोगों की मौत, 10 राज्यों में आपातकाल घोषित

 
Earthquake Breaking News

तुर्किये-सीरिया में 24 घंटे में भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के सात विनाशकारी झटकों में 7,700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। और ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों में तीस हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, तुर्किये में मृतकों की संख्या आठ गुना तक बढ़ने की आशंका है।

तुर्किये-सीरिया में सोमवार को चार बड़े झटकों के बाद मंगलवार को भी रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता के तीन भूकंप ( Earthquake Breaking News ) आए। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दुआन ने बताया कि हादसे में 5,400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने प्रभावित 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित किया है। छह हजार से ज्यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं। वहीं, मानवीय सहायता करने वाली एजेंसी रेड क्रिसेंट के मुताबिक, सीरिया में मलबे से 1,800 शव निकाले जा चुके हैं।

  • 30000 से ज्यादा घायल, 6000 से ज्यादा इमारतें धराशायी
  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2.3 करोड़ लोग प्रभावित 1.5 लाख लोग बेघर
  • 150 किमी के दायरे में तीन मीटर खिसका तुर्किये

इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्कैनोलॉजी के अध्यक्ष कार्लो डोग्लिओनी ने बताया कि भूकंप ( Earthquake Breaking News ) की वजह से तुिर्कये 150 किमी के दायरे में उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पश्चिम की तरफ तीन मीटर खिसक गया है।

बचा लो...जिंदगी भर गुलामी करूंगी : सीरिया में 10 वर्ष की बच्ची व उसकी तीन वर्षीय बहन को 17 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित बचा लिया गया। बचाव दल पहुंचा, तो मासूम ने कहा-बचा लो, जिंदगी भर गुलामी को तैयार हूं। इसका वीडियो वायरल है।  

अगले 48 घंटे अहम : डब्ल्यूएचओ की यूरोप की क्षेत्रीय आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा, आने वाले 48 घंटे बेहद अहम हैं। इसके बाद मलबे में दबे लोगों के बचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।

एक बार फिर भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के झटके महसूस किए गए

तुर्किये ( Turkey Earthquake ) में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। इसके बाद दोपहर में 5.4 तीव्रता का भूकंप ( Earthquake Breaking News ) आया। बीते 24 घंटे में यह पांचवीं बार है, जब तुर्किये में भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के झटके महसूस किए गए हैं।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी भूकंप ( Earthquake Breaking News ) का बड़ा झटका तुर्की ( Turkey Earthquake ) में महसूस किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यह झटका सुबह करीब पौने नौ बजे दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 रही। भूकंप ( Earthquake Breaking News ) में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5000 के पार पहुंच गया है। वहीं सीरिया में भूकंप ( Earthquake Breaking News ) से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के झटकों के बाद भी तुर्की ( Turkey Earthquake ) और सीरिया के सीमाई इलाके में करीब 100 भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के झटके महसूस किए गए। 

सोमवार को आए भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के झटकों से तुर्की ( Turkey Earthquake ) और सीरिया में करीब चार हजार से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। जिनमें दबकर बड़ी संख्या में लोगों की मौत की मौत हुई है। डब्लूएचओ के वरिष्ठ अधिकारियों का अनुमान है कि इस भूकंप ( Earthquake Breaking News ) में 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और भारत समेत दुनिया के कई देशों ने तुर्की ( Turkey Earthquake ) की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने एनडीआरएफ की दो टीमें डॉग स्कवाडय के साथ तुर्की ( Turkey Earthquake ) रवाना की हैं। इसके अलावा मेडिकल सप्लाई भी भेजी गई है। 

तुर्की ( Turkey Earthquake ) में आए भूकंप ( Earthquake Breaking News ) के बाद नीदरलैंड के एक वैज्ञानिक का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस ट्वीट में वैज्ञानिक ने तुर्की ( Turkey Earthquake ) में बड़ा भूकंप ( Earthquake Breaking News ) आने की चेतावनी दी थी, जो कि सच साबित हुई। डच वैज्ञानिक फ्रैंक हूजरबीट्स, सोलस सिस्टम जियोमैट्री सर्वे नामक इंस्टीट्यूट में रिसर्चर हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा था कि जल्दी या देर से, केंद्रीय तुर्की ( Turkey Earthquake ) और जॉर्डन सीरिया के इलाके में 7.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप ( Earthquake Breaking News ) आ सकता है।