Chanakya Ki Niti: भूलकर भी न करें ऐसी लड़की से शादी, जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

Chanakya Ki Niti (Do not marry this girl): आचार्य चाणक्य (Chanakya Ki Niti) की गणना विश्व के श्रेष्ठतम विद्वानों में की जाती है। उनके द्वारा रचित चाणक्य नीति वर्तमान समय में भी लाखों युवाओं (Chanakya Ki Niti For Youth) का मार्गदर्शन कर रही है। आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति (Chanakya Ki Niti) में ना केवल जीवन में सफलता के गुण बताएं हैं। बल्कि यह भी बताया है कि जीवन में व्यक्ति को किन-किन व्यवहारों का पालन करना चाहिए। आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में स्त्री-पुरुष (Chanakya Ki Niti For wife Husband) के बीच कैसे संबंध हों इसपर विस्तार से बताया है। नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने गृहस्थ जीवन (Chanakya Ki Niti For Married Life) में आने वाली परेशानी और उससे निजात के तरकीब भी बतायी है।
ज्यादा नहीं होनी चाहिए दोनों के उम्र में अंतर(Chanakya Ki Niti For Women's)
Do not marry this girl आचार्य चाणक्य (Chanakya Ki Niti) का कहना है कि पति (Chanakya Ki Niti For Husband) -पत्नी (Chanakya Ki Niti For Wife) का रिश्ता ऐसा होता है जहां दोनों का ही शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना जरूरी है। दोनों की उम्र के बीच ज्यादा अंतर होने से वैवाहिक जीवन (Chanakya Ki Niti For Married Life) में तालमेल नहीं बैठेगा। एक दूसरे की जरुरत को वो पूरा नहीं कर पाएगे। एक वृद्ध पुरुष को जवान महिला (Chanakya Ki Niti For Women's) से विवाह नहीं करना चाहिए। ये विवाह बेमेल का होता है। ऐसी शादियां (Chanakya Ki Niti For Married Life) कभी भी सफल नहीं होती और स्त्री (Chanakya Ki Niti For Women's) और पुरुष दोनों बर्बाद हो जाते हैं।
एक-दूसरे को नहीं दिखाना चाहिए नीचा (Chanakya Ki Niti For Married Life)
चाणक्य नीति (Chanakya Ki Niti) में कहा गया है कि अगर आप दांपत्य जीवन में खुशियां चाहिए तो फिर भूलकर भी एक-दूसरे को नीचा न दिखाएं। पति-पत्नी को इस पवित्र रिश्ते की मर्यादा रखे और उनका पालन भी करें। जिस घर में पति-पत्नी (Chanakya Ki Niti For Husband-Wife) एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं वहां वैवाहिक जीवन (Chanakya Ki Niti For Married Life) में तनाव के अलावा कुछ नहीं मिलता है।
जरूरतों को न करें नजरअंदाज
चाणक्य का मानना है कि पति-पत्नी (Chanakya Ki Niti For Husband-Wife) का रिश्ता पवित्र है जिसको मजबूती देने की जरुरत होती है। अगर पति-पत्नी (Chanakya Ki Niti For Husband-Wife) एक-दूसरे की जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं तो जीवन में खुशहाली नहीं रहेगी। चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी (Chanakya Ki Niti For Husband-Wife) के बीच हमेशा प्यार और सौहार्द का रिश्ता होना चाहिए।