Movie prime

Chanakya Ki Niti: ऐसे पुरुष जवान महिला से भूलकर भी न करें शादी, रात को हो जाएगी ये दिक्कत

 
Chanakya ki Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) ने अनुभवों और ज्ञान के आधार पर पूरी दुनिया को दिशा देने के लिए एक किताब लिखी थी, इस पुस्तक को चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) ने इस अमूल्य धरोहर में मानव जीवन को प्रभावित करने वाले हर कारक का जिक्र किया है और यह बताया है कि मनुष्य को जीवन किस तरह से जीना चाहिए। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) ने चाणक्य नीति के तहत पति-पत्नी ( Chanakya Niti For Wife Life ) के रिश्ते के बारे में भी विस्तार से चर्चा की है और कहा है कि किस बातों से पति-पत्नी ( Chanakya Niti For Wife Life ) की रिश्ते प्रभावित होते हैं और रिश्तों में दरार आ सकती है –

पति-पत्नी ( Chanakya Niti For Wife Life ) के बीच न हो उम्र का फासला

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) ने कहा है कि पति पत्नी ( Chanakya Niti For Wife Life ) के बीच में उम्र का फासला भी ज्यादा नहीं होना चाहिए। उम्र ज्यादा होने से दोनों एक दूसरे की शारीरिक व मानसिक जरूरत को पूरा नहीं कर पाते हैं। बूढ़े आदमी को कभी भी जवान औरत से बहस नहीं करनी चाहिए। ऐसे में दोनों की शादी सफल नहीं हो पाती है।

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) के मुताबिक दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता पति-पत्नी ( Chanakya Niti For Wife Life ) का होता है। रिश्ते को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि दोनों एक-दूसरे को समझें। यदि एक-दूसरे की जरूरतों को नजरअंदाज करेंगे तो जीवन में कभी खुश नहीं रह पाएंगे। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) का मानना ​​है कि पति-पत्नी ( Chanakya Niti For Wife Life ) का रिश्ता सद्भाव और प्रेम से बना होता है।

हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।