Movie prime

Chanakya Ki Niti: हर महिला को होती है ऐसे पुरूषों की चाहत, देखते ही हो जाती है लट्टू

 
Chanakya Ki Niti

Chanakya Ki Niti : व्यक्ति का तौर तरीका, व्यवहार, सोच और आदतें उसकी पर्सनलिटी ( Chanakya Ki Niti For Personality ) को आकार देते हैं। व्यक्ति की पर्सनलिटी ( Chanakya Ki Niti For Personality ) उसे एक नजर में लोगों के बीच लोकप्रिय बना देती है। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में कुछ ऐसे गुण बताए हैं जो जिस पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) में हों उसे महिलाओं ( Chanakya Ki Niti For Woman's ) के बीच लोकप्रिय बना देते हैं। वहीं ये भी कह सकते हैं कि, ये गुण होना एक आदर्श पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) की पहचान होती है। महिलाएं ऐसे पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) को बहुत पसंद करती हैं और उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेती हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में आदर्श पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) के गुण और उसकी आदतें बतायी हैं, जिसके कारण वह व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है। ये गुण हैं ईमानदारी, अच्छा व्यवहार और अच्छा श्रोता।

ईमानदार पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's )

जो पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) रिश्तों में ईमानदारी रखता है। महिलाएं उसे बहुत पसंद करती हैं। यानि कि, ऐसा पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) जो अपनी पत्नी और प्रेमिका ( Chanakya Ki Niti For Wife-Girlfriend ) को धोखा ना दे। ऐसे पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) को महिलाएं कभी नहीं छोड़ती हैं।

अच्छा व्यवहार

ऐसे पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) जो महिलाओं ( Chanakya Ki Niti For Woman's ) को सम्मान देते हैं, उनसे विनम्रता और शिष्टाचार से बात करते हैं, उन्हें महिलाएं खूब पसंद करती हैं। ऐसे पुरूषों पर महिलाएं तुरन्त फिदा हो जाती हैं।

श्रोता

हर महिला चाहती है कि, उसका पार्टनर उसकी बात सुने और उसे महत्व दे, लिहाजा जिस पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) में अच्छा श्रोता होने का गुण होता है, उसे महिलाएं बहुत पसंद करती हैं। साथ ही ऐसा पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) जिसमें अहंकार की भावना ना हो और अपनी गलती पर माफी मांग ले, उसे महिलाएं अत्यधिक पसंद करती हैं। ऐसे व्यक्ति पर महिलाएं अपना सबकुछ न्यौछावर कर देती हैं और उसे अपना बना लेती हैं। महिलाएं उसी पुरूष ( Chanakya Ki Niti For Man's ) के साथ रहना पसंद करती हैं, जो उनकी इज्जत करता है और उनके साथ अच्छा व्यवहार करता है। तथा उनकी सभी बातों को ध्यान से सुनता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haryanakranti.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)