Movie prime

Chanakya ki Niti : ऐसे लड़कों के पास अक्सर खिंची चली आती हैं लड़कियां, करना चाहती है फिर ये काम

 
Chanakya ki Niti

Chanakya Niti for Men in Hindi: शादीशुदा जिंदगी ( Chanakya Niti For Married life ) या फिर लव लाइफ में पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) और स्त्री दोनों के बीच ही भरोसा होना काफी जरूरी होता है. भरोसा होने के वजह से जीवन में सुख शांति बनी रहती है. आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) भारत के पहले महान अर्थशास्त्री और दार्शनिक थे. उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीति, कूटनीति के अलावा व्यवहारिक जीवन की भी कई बातें बताई हैं. मनुष्य आज भी उनके वचन और नीतियों को अपने जीवन में अपनाते है. 

वहीं चाणक्य ने अपनी नीति में पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) के ऐसे गुण बताए है, जिन्हें महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) बेहद पसंद करती है. पुरुषों के इन गुणों को जानने के बाद महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) कभी दूर नहीं जाती है. आज हम आपको चाणक्य के वे गूढ़ बता रहे है जिनके वजह से महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) अक्सर पुरुषों के पास खिंची आती है. आइए जानते हैं कि चाणक्य नीति में पुरुषों के बताए गए वो गुण कौन से हैं. 

गुप्त बातों को गुप्त ही रखनाः चाणक्य के अनुसार जो भी पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) अपने पार्टनर की बातें हमेशा गुप्त रखते है. अपने पार्टनर के राज किसी को नहीं बताते है. ऐसे पुरुषों को महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) कभी छोड़ना नहीं चाहती है. बल्कि उनके साथ जिंदगी ( Chanakya Niti For Married life ) भर साथ रहना चाहती है और उनके साथ वे हमेशा खुश रहती है.    

हमेशा महिलाओं को मान-सम्मान देनाः चाणक्य के अनुसार जो भी पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) महिलाओं को हमेशा मान सम्मान देता है. उन पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) की तरफ महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) आकर्षित होती है. जो पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) महिलाओं या दूसरों का सम्मान नहीं करते है, उनसे महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) बात करना पसंद नहीं करती है.   

महिलाओं को पूरी आजादी देना: चाणक्य के अनुसार जो भी पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) अपने पार्टनर को पूरी आजादी देते हैं. उन पर कभी शक नहीं करते हैं. उन्हें उनका पूरा स्पेस देते हैं. ऐसे पुरुषों को महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. ऐसे पुरुषों को साथ महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) हमेशा साथ रहना चाहती है. 

घमंड से रहते हो दूरः चाणक्य के अनुसार जो पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) हमेशा घमंड में या ईगो में रहते है उन्हें महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) कभी पसंद नहीं करती है. महिलाओं के लिए हर रिश्ता ईगो से बढ़कर होता है. इसलिए जो पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) घमंड में नहीं रहते है उन्हें महिलाएं ( Chanakya Niti For Women ) ज्यादा पसंद करती है. उनके साथ वे लंबे समय तक रिश्ता निभाना चाहती है.