Movie prime

Chanakya Ki Niti: पत्नी करने लगे ऐसी बातें तो हो जाएं सतर्क, इन चीजों से बचें पति-पत्‍नी, नहीं तो होने वाला है बुरा

 
Chanakya ki Niti

नई दिल्‍ली: अच्‍छी शादी ( Chanakya Niti For Marriage Life )शुदा जिंदगी के लिए जरूरी है कि पति और पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) दोनों कुछ जरूरी चीजों का पालन करें. ये चीजें ही उनके दांपत्‍य की नींव को मजबूत बनाती हैं. आचार्य चाणक्‍य धन-संपत्ति, कूट नीति, आचार-व्‍यवहार के साथ-साथ सुखी दांपत्‍य के लिए भी जरूरी बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्‍य की ये बातें यदि पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) अपने जीवन में उतार लें तो उनका जीवन हमेशा खुशहाल रहेगा. इसके लिए चाणक्‍य नीति ( Chanakya Niti in Hindi ) में उन दोनों को कुछ बुराइयों से बचने के लिए कहा गया है. 

इन चीजों से बचें पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) 

राज उजागर करना: पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) अपनी निजी जिंदगी की बातें उजागर करने लगें तो उनके जीवन को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है. बेहतर है कि वे दोनों अपनी बातों को अपने तक ही सीमित रखें. 

गुस्‍सा: पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है लेकिन इनमें से किसी एक का गुस्‍सैल स्‍वभाव का होना खतरनाक साबित हो सकता है. गुस्‍सैल स्‍वभाव का व्‍यक्ति पूरे परिवार को दुख और डर में जीने पर मजबूर कर देता है. वह अपने पार्टनर के साथ भी अच्‍छा रिश्‍ता नहीं बना पाता है. ऐसे पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) की शादी ( Chanakya Niti For Marriage Life )शुदा जिंदगी में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लिहाजा गुस्‍से से बचें. 

बेतहाशा खर्च: पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) पर अपने जीवन के अलावा पूरे परिवार की जिम्‍मेदारी होती है. उन्‍हें अपने आज के खर्चों को संतुलित करने के अलावा भविष्‍य के लिए भी बचत करनी होती है. इसलिए जरूरी है कि पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) दोनों समझदारी से पैसा खर्च करें ना कि पानी की तरह बहाएं. 

मर्यादा लांघना: पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) यदि अपने रिश्‍ते की मर्यादा लांघ जाएं तो उनका रिश्‍ता बच नहीं पाता. यदि रिश्‍ता ना भी टूटे तो उसमें कभी न भरने वाली दराद पड़ जाती है. लिहाजा पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) अपने संस्‍कार और मर्यादा न भूलें. 

बेईमानी और झूठ: बेईमानी और झूठ किसी भी रिश्‍ते को चुटकी में खत्‍म कर देते हैं. फिर शादी ( Chanakya Niti For Marriage Life ) का रिश्‍ता तो ईमानदारी और सच्‍चाई की बुनियाद पर ही टिका होता है. इसमें गड़बड़ी बहुत भारी पड़ सकती है. 

धैर्य खोना: जिंदगी में कई मुसीबतें आती हैं और पति-पत्‍नी ( Chanakya Niti For Husband and wife ) को उन्‍हें एक-दूसरे की मदद से निपटना होता है. ऐसे समय में धैर्य सबसे जरूरी चीज होता है. यही उन दोनों को अच्‍छे-बुरे वक्‍त में भी जोड़े रखता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हरियाणा क्रांति न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.)