Movie prime

Chanakya Ki Niti: महिला इस चीज से पुरुषों को झट से कर लेती है वश में

 
Chanakya Ki Niti

Chanakya Niti For Woman: आचार्य चाणक्य (Chanakya) कूटनीति, अर्थशास्त्र और नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता थे. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति के दम पर ही चंद्रगुप्त मौर्य (Chandragupta Maurya) जैसे साधारण बालक को मगध का सम्राट बना दिया था और शक्तिशाली धनानंद हटाकर उसकी गद्दी पर बैठा दिया था. आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में रिश्तों के बारे में (Chanakya Ki Niti For Relationship) भी विस्तार से बताया गया है.

इसके अलवा पति(Chanakya Niti For husband) , पत्नी (Chanakya Niti For Wife), गुरु, राजा या समाज के अन्य व्यक्ति कैसे होने चाहिए, इसके बारे में भी चाणक्य नीति (Chanakya Ki Nit) में बताया गया है. चाणक्य नीति (Chanakya Ki Neeti) में एक श्लोक

'बाहुवीर्यबलं राज्ञो ब्राह्मणो ब्रह्मविद् बली। रूप-यौवन-माधुर्यं स्त्रीणां बलमनुत्तमम्।।' है, जिसमें स्त्री( Chanakya Ki Niti For Women's), ब्राह्मण और राजा की ताकत के बारे में बताया गया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

स्त्रियों की सबसे बड़ी ताकत(Chanakya Ki Niti For Women's) 

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार, किसी भी महिला (Chanakya Ki Niti For Women's) का सौंदर्य और मीठी वाणी उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है. जिन स्त्रियों ( Chanakya Ki Niti For Women's) में ये दो गुण होते हैं उनकी ओर पुरुष जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. सुंदर और मीठा बोलने वाली महिलाएं ( Chanakya Ki Niti For Women's) किसी को भी अपने वश में कर सकती हैं. हालांकि, इन्हीं दो गुणों की वजह से उनको हर जगह सम्मान भी प्राप्त होता है और उनके परिवार का मान भी बढ़ता है.

ब्राह्मण की शक्ति क्या है?

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya ) ने चाणक्य नीति (Chanakya Ki Niti) में बताया है कि किसी ब्राह्मण की सबसे बड़ी शक्ति उसका ज्ञान होता है. समाज में ब्राह्मण को अपने ज्ञान के कारण की सम्मान मिलता है. जिस ब्राह्मण को जितना ज्यादा ज्ञान होता है, उसको उतना ही ज्यादा सम्मान मिलता है क्योंकि विपरीत परिस्थितियों (Chanakya Ki Niti For Life) में सब साथ छोड़ देते हैं लेकिन ज्ञान कभी भी साथ नहीं छोड़ता है, बल्कि उस परिस्थिति से निकलने में मदद करता है. ब्राह्मण के लिए ज्ञान ही उसकी जमा-पूंजी है.

राजा में ये गुण होना है जरूरी

चाणक्य नीति (Chankya Ki Niti ) के अनुसार, किसी राजा की सबसे बड़ी ताकत उसका बाहुबल होता है. राजा के पास मंत्री-संत्री से लेकर सेनापति भी होता है, लेकिन अगर राजा कमजोर है तो वह शासन नहीं कर पाएगा. राज्य पर शासन करने के लिए राजा का ताकतवर (Chanakya Ki Niti For Success) होना जरूरी है. राजा शक्तिशाली होगा तो शासन करना उसके लिए आसान होगा.