Movie prime

Chanakya ki Niti: पुरुषों की इन अदाओं पर फिदा हो जाती हैं महिलाएं, तुरंत करना चाहती है ये काम

 
Chanakya ki Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) भारत के पहले महान अर्थशास्त्री और दार्शनिक थे। आचार्य चाणक्‍य ( Acharya Chanakya Niti ) ने अर्थशास्‍त्र, राजनीति, कूटनीति के अलावा व्‍यवहारिक जीवन की भी कई बातें बताई हैं। उनके वचन और नीतियां आज भी मनुष्य के मुश्किल वक्त में काफी मदद करती हैं।

चाणक्य ( Chanakya Niti ) की गूढ़ बातें और नीतियां आज के समाज के लिए भी काफी उपयोगी है। चाणक्य ( Chanakya Niti ) ने अपनी नीतियों में बड़ों, बुजुर्गों, बच्चों सभी के लिए कोई न कोई सीख दी है। जिस पर अमल कर आदमी अपने जीवन को संवार सकता है। आज हम आपको चाणक्य ( Chanakya Niti ) की वे गूढ़ बातें बताते हैं, जिनका पालन कर आप भी अपने घर को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं।

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) की नीति भले ही कठोर क्यों न हो लेकिन उनमें जीवन की सच्चाईयां छिपी हुई होती हैं। चाणक्य नीतियां काफी प्रचलित हैं जो हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाते हैं। इन्हीं में से एक हैं महिला और पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) के रिश्तों के बार में। आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) के अनुसार दोनों महिला और पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) अपने लिए अच्छा जीवनसाथी ढुंढने की कोशिश करते हैं। महिलाएं पुरुषों में कुछ खास गुण होने पर फिदा हो जाती हैं।

आचार्य चाणक्‍य ( Acharya Chanakya Niti ) ने अपने नीति शास्‍त्र में कुछ ऐसे गुण बताए हैं जो जिसके होने पर महिलाएं पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) के प्रति आर्कषित होने लगती हैं। महिलाओं ( chanakya niti for woman ) ऐसे पुरुषों को बहुत पसंद करती हैं और उन्‍हें अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहती हैं।

आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में लिखा है…

‘यथा चतुर्भिः कनकं परीक्ष्यते, निघर्षणच्छेदनतापताडनैः
तथा चतुर्भिः पुरुषः परीक्ष्यते, श्रुतेन शीलेन गुणेन कर्मणा।’

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) ने इस श्‍लोक में आदर्श पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) के गुण और आदतों के बारे में बताया है। जो पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) ईमानदारी, अच्‍छा व्‍यवहार और अच्‍छा श्रोता होता है वह हर जगह सम्‍मान पाता है और ऐसे पुरुषों को स्त्रिया भी खूब पसंद करती हैं।

ईमानदार चरित्र का हो पुरुष ( Chanakya Niti For Man )

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) के मुताबिक जो पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) अपनी पत्नी और प्रेमिका के प्रति ईमानदार होता है और पराई स्त्री को बुरी नजर से नहीं देखता है, उनकी तरफ महिलाएं बहुत ही आकर्षित होती हैं। महिलाएं ऐसे पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) अपने संबंध को बेहतर बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं।

शांत स्वभाव का हो

चाणक्य के नीति शास्त्र के मुताबिक जो व्यक्ति शातं, सरल और सौम्य स्वभाव के होते हैं, वैसे पुरुषों पर महिलाएं जल्द अपना दिल हार बैठती हैं। शांत और सुलझे हुए व्यक्तियों की प्रति महिलायें बहुत ही ज्यादा आकर्षित होती हैं। चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति शांत स्वभाव का होता है और जिनकी बोली सौम्य होती है ऐसे पुरुषों पर अक्सर महिलाएं फिदा हो जाती हैं।

धनी व्यक्तित्व का हो

आचार्य चाणक्य ( Acharya Chanakya Niti ) कहते हैं कि महिलाएं सुंदरता से ज्यादा व्यक्तित्व को अहमियत देती हैं। महिलाएं जीवनसाथी चुनते समय उसकी सुंदरता देखकर नहीं, बल्कि मन देखकर आकर्षित होती हैं। ईमानदार और मेहनती लोगों को देखकर महिलाएं अपना दिल हार बैठती हैं।

अच्छा श्रोता हो

हर कोई चाहता है कि उनकी बातों के ध्यान से सुना जाए और उसे तबज्जो दी जाए। ऐसे में हर महिलाओं ( chanakya niti for woman ) की दिली इच्छा होती है कि उसका जीवनसाथी अच्छे श्रोता स्‍वभाव का है। वो न सिर्फ उसकी हर छोटी-बड़ी बातों को सुने समझे बल्कि उसकी अहमियत भी दे। महिलाएं अपने साथी से अपना दुख दर्द बांटकर सुकून पाती हैं। ऐसे पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) जो कठोर वचन कहते हैं और अपनी मनमानी करते हैं उन्हें महिलाएं पसंद नहीं करती हैं।

पुरुषों के ये गुण उन्हें न सिर्फ महिलाओं ( chanakya niti for woman ) के बीच लोकप्रिय बना देते हैं। समाज में भी सम्मान के पात्र होते हैं। ये गुण एक आदर्श पुरुष ( Chanakya Niti For Man ) की पहचान होता है।

( Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। हरियाणा क्रांति न्यूज एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है। )