चाणक्य की नीति: शादी करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, कहीं फिर न हो पछतावा

Chanakya Ki Niti: एक खुशहाल दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए सबसे महत्वपूर्ण एक अच्छा पार्टनर होना है. क्योंकि अगर पार्टनर ( Chanakya Ki Niti For Partner ) अच्छा हो तो जिंदगी खुशी और आरामदायक तरीके से बीतती है. इसलिए शादी से पहले पार्टनर का चयन हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए. क्योंकि पार्टनर का सही चुनाव जहां एक ओर आपके जीवन में खुशहाली ला सकता है, वहीं एक गलत फैसला आपके पूरे जीवन को बर्बाद कर सकता है. अर्थशास्त्र के आदर्श माने जाने वाले आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र चाणक्य नीति ( Chanakya Ki Niti ) में कुछ बातों का उल्लेख किया है. चाणक्य ने अपने शास्त्रों में बताया है कि शादी या किसी दूसरे रिश्ते में पार्टनर को परखना काफी महत्वपूर्ण है.
पार्टनर का चयन करते समय ध्यान रखें ये बातें
चाणक्य के मुताबिक शादी ( Chanakya Ki Niti For Married Life ) का फैसला करते समय आपको किसी व्यक्ति की शारीरिक सुंदरता को नहीं बल्कि उसके गुणों को देखना चाहिए. चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति के संस्कार को परखना काफी महत्णपूर्ण होता है ना कि उसकी शारीरिक सुंदरता.
आचार्य चाणक्य के अनुसार पुरुष ( Chanakya Ki Niti For Men's ) को कभी भी सुंदरता और सुंदर स्त्री के पीछे नहीं भागना चाहिए. स्त्री का गुणवान होना जरूरी होता है. जो स्त्री गुणवान होती है वह विकट परिस्थितियों में परिवार को संभाल सकती हैं और दुखों से बाहर निकाल सकती है.
चाणक्य का कहना है कि जीवनसाथी चुनते समय व्यक्ति की बाहरी सुंदरता पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि उसके आंतरिक गुणों पर ध्यान देना जरूरी होता है. स्त्री ( Chanakya Ki Niti For Women's ) में यदि धैर्य होगा तो वह आपके घर को संभाल सकती है.
चाणक्य ( Acharya Chanakya ) का कहना है कि गुस्सा किसी भी रिश्ते को और परिवार को जला सकता है. इसलिए शादी से से पहले ही अपने पार्टनर को गुस्से को परख लें. कहीं, ऐसा ना हो कि आपको इसके लिए बाद में पछताना पड़ें.
चाणक्य का कहना है कि शादी ( Chanakya Ki Niti For Married Life ) से पहले व्यक्ति को परखते समय सबसे जरूरी है यह जानना कि वह कितना धार्मिक है. एक इंसान का मर्यादा में रहना काफी जरूरी होता है. और धर्म-कर्म में विश्वास करने वाला व्यक्ति काफी मर्यादित होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Haryanakranti.com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.