Movie prime

देश का दुर्भाग्य: हरियाणा के रेवाड़ी में शहीद भगतराम की प्रतिमा तोड़ी, 21 साल पहले जम्मू-कश्मीर में मिली थी शहादत

 
Shaheed Bhagatram

Haryana News : हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल में एक शहीद ( Shaheed Bhagatram ) की प्रतिमा ( Shaheed Bhagat Ram's statue broken ) को अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त करते हुए ईंट मारकर गर्दन तोड़ दी। समाधि स्थल पर ही टाइल वाली ईंट भी पड़ी मिली। बावल थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

2002 में शहीद हुए थे भगतराम ( Shaheed Bhagat Ram News )

मिली जानकारी के अनुसार, बावल के मौहल्ला जटवाड़ा निवासी भगतराम ( Shaheed Bhagat Ram News ) सीआरएफ में कार्यरत थे। 2002 में वह जम्मू-कश्मीर में शहीद ( Shaheed Bhagatram ) हो गए थे। शहीद ( Shaheed Bhagatram ) के पौत्र भूपेश ने बताया कि उन्होंने अपने दादा भगतराम ( Shaheed Bhagat Ram News ) की याद में उनकी प्रतिमा ( Shaheed Bhagat Ram's statue broken ) झाबुआ रोड पर लगवाई हुई है।

गर्दन अलग पड़ी मिली

भूपेश ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह समाधि स्थल पर सफाई करने पहुंचा तो प्रतिमा ( Shaheed Bhagat Ram's statue broken ) से गर्दन अलग पड़ी मिली। पास में एक टाइल वाली ईंट पड़ी थी, जिसे मारकर ही प्रतिमा ( Shaheed Bhagat Ram's statue broken ) को क्षतिग्रस्त किया गया। उसने इसकी सूचना परिवार को दी। सूचना के बाद शहीद ( Shaheed Bhagatram ) के परिवार के लोगों के अलावा काफी भीड़ पहुंच गई।

पुलिस ने अज्ञात पर किया केस

लोगों में प्रतिमा ( Shaheed Bhagat Ram's statue broken ) क्षतिग्रस्त किए जाने से भारी रोष है। बावल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे है, जिससे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा जा सके।