DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस बार डीए में होगा 27312 रुपये का बंपर इजाफा

7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए हाइक ( DA Hike News ) पर जल्द फैसला होने वाला है. जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से होली से पहले इस पर फैसला ले लिया जाएगा. कैबिनेट की 1 मार्च होने वाली बैठक में डीए हाइक ( DA Hike News ) पर मंजूरी मिलने के आसार हैं. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों ( karmchariyon ka da ) को मार्च की सैलरी में एरियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike Update ) को दे दिया जाएगा. दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से साफ है कि इस बार 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा.
एक करोड़ कर्मचारियों ( karmchariyon ka da ) और पेंशनर्स को होगा फायदा
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों ( karmchariyon ka da ) की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) 38% है, जिसके बढ़कर 42 प्रतिशत होने की उम्मीद है. जनवरी में होने वाले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) के इजाफे के आधार पर नए DA का कैलकुलेशन होगा. इस बार इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. इसका फायदा केंद्र सरकार के करीब एक करोड़ कर्मचारियों ( karmchariyon ka da ) और पेंशनर्स को होगा. जुलाई से लेकर दिसंबर तक AICPI इंडेक्स का सबसे ज्यादा आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर रहा है. जिसके आधार पर डीए ( DA Hike News ) में 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय माना जा रहा है.
90,720 रुपये हो जाएगा डीए ( DA Hike News )
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों ( karmchariyon ka da ) को 38% के हिसाब से डीए ( DA Hike News ) का भुगतान होता है. इसमें यदि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा. इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा. मौजूदा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance Hike ) से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (42%) 7560 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (42%) 90,720 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (38%) 6840 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (42%) 23,898 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (42%) 286,776 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) (38%) 21622 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये