Movie prime

National Herald Case:नेहरू मंजिल में चली थी दारू पार्टी, खबर मिलते ही ED की टीम पहुंची और फिर जाने क्या हुआ

 
National Herald Case:नेहरू मंजिल में चली थी दारू पार्टी, खबर मिलते ही ED की टीम पहुंची और फिर जाने क्या हुआ

लखनऊः नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में एक के बाद एक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का एक्शन देखने को मिल रहा. इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है.

दूसरी तरफ कांग्रेस ईडी के एक्शन पर लगातार सवाल खड़े कर रही है. वहीं, ईडी के एक्शन और छापेमारी के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब ईडी की टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची.

ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग चौराहे के पास स्थित हेराल्ड हाउस में छापेमारी की, जब ईडी की टीम यहां पहुंची तो इस बिल्डिंग में मयखाना मिला और बड़े ही धड़ल्ले से बियर शॉप चल रही थी. वहीं, बाकी दुकानों पर ताले जड़े हुए थे. आइए आपको बताते हैं कि ईडी को यहां और क्या-क्या मिला.

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस मुश्किल में

इससे पहले ईडी की टीम दिल्ली में हेराल्ड बिल्डिंग में छापेमारी कर चुकी है. बुधवार को ED ने दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन ऑफिस को सील कर दिया, जिसके बाद से हंगामा मचा है.

इस बीच गुरुवार को फिर से ईडी की टीम ने नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में छापेमारी कर दी. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में कैसरबाग चौराहे के पास स्थित इस बिल्डिंग का नाम नेहरू मंजिल है. हेराल्ड हाउस की इस इमारत में बियर शॉप चल रही है.

आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में कई दुकानें बंद हैं, लेकिन बियर की दुकान चल रही है. ईडी द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सुर्खियों में आए नेशनल हेराल्ड की लखनऊ स्थित संपत्ति की छापेमारी में कई खुलासे हुए हैं. यहां नेशनल हेराल्ड को चैरिटी के लिए दी गई जगह पर शाम को मयखाना सजता है.