Movie prime

Dearness Allowance Update: केंद्रीय कर्मचार‍ियों को होली बाद म‍िलेगी डबल खुशखबरी, अकाउंट में आएगा मोटा पैसा

Fitment Factor Update: इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों (Central Staff) को 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance ) म‍िल रहा है, ज‍िसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक होने की उम्‍मीद है. 

 
7th Pay Commission

7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के करीब 62 लाख कर्मचारी ( Central Staff ) और 48 लाख पेंशनर्स महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. होली से पहले मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली मोदी कैब‍िनेट की बैठक में इस पर फैसला ल‍िये जाने की उम्‍मीद है. इस बार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) (DA) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों ( Central Staff ) को 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance ) म‍िल रहा है, ज‍िसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक होने की उम्‍मीद है. लेक‍िन कर्मचार‍ियों ( Central Staff ) को यह मार्च महीने के वेतन में ही म‍िलेगा.

जनवरी 2023 से लागू होगा महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance ) 

केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए ( Dearness Allowance ) का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा. यानी जनवरी और फरवरी का एर‍ियर द‍िया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का साल में दो बार महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance )बढ़ाया जाता है. यह हार साल जनवरी और जुलाई से लागू होता है. द‍िसंबर में AICPI इंडेक्‍स 132.3 प्‍वाइंट पर आ गया है. सरकार की तरफ से 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance )बढ़ाने पर 18000 रुपये की बेस‍िक सैलरी पर 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance )म‍िलेगा.

सालाना बढ़ जाएगा 9 हजार रुपये

अभी तक 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से यह महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance )6840 रुपये बनता है. सालाना रूप से बात करें तो यह इजाफा करीब 9 हजार रुपये का बैठता है. इसी तरह 56,900 रुपये की अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी पर यद‍ि डीए ( Dearness Allowance ) हाइक का आंकड़ा देखें तो यह 2276 रुपये महीना (27,312 रुपये साल) होता है. अभी कर्मचार‍ियों ( Central Staff ) को 21622 रुपये महीने का महंगाई भत्‍ता ( Dearness Allowance )म‍िलता है, जो क‍ि बढ़कर 23898 रुपये प्रत‍ि माह हो जाएगा.

दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा

मार्च की सैलरी में डीए ( Dearness Allowance ) हाइक का पैसा म‍िलने के साथ ही दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा. इस ह‍िसाब से अकाउंट में अच्‍छा पैसा बढ़कर आएगा. इसके अलावा मीड‍िया रिपोर्ट्स में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार होली के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों ( Central Staff ) की फ‍िटमेंट फैक्‍टर ( Fitment Factor ) बढ़ाने की पुरानी मांग को भी पूरी कर सकती है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर ( Fitment Factor ) पर फैसला हुआ तो कर्मचार‍ियों ( Central Staff ) की सैलरी में अच्‍छा खासा इजाफा होगा.

फ‍िलहाल कर्मचार‍ियों ( Central Staff ) की बेस‍िक सैलरी 18 हजार रुपये है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर ( Fitment Factor ) में बदलाव के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी. अभी फ‍िटमेंट फैक्‍टर ( Fitment Factor ) 2.57 गुने और बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये के ह‍िसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेक‍िन यद‍ि इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो फिर कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.