Movie prime

डबवाली को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर,डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

 
डबवाली को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर,डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष मटदादू ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लिखा पत्र
रणदीप सिंह मट्टदादू ने डबवाली को जिला बनाने के लिए की पुरजोर पेरवाई।
सिरसा।
जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप मटदादू ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ग्राम पंचायत मट्टदादू के मार्फत पत्र लिखकर डबवाली को जिला बनाने का पुरजोर आग्रह किया है। अपने पत्र में युवा जेजेपी अध्यक्ष रणदीप मटदादू ने कहा कि डबवाली को जिला बनाने के लिए सरकार की ओर से जितने भी मापदंड निर्धारित किए गए हैं, वे सभी पूरे हैं। उन्होंने कहा कि डबवाली के लोगों को अभी तक लंबी दूरी तय कर अपने प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में सिरसा जाना पड़ता है और इससे उनका समय व धन खर्च भी अधिक होता है।

यदि जनसंख्या सहित तमाम इंफ्रास्ट्रक्र को पूरा करते हुए डबवाली को हरियाणा का जिला घोषित किया जाता है तो लाखों की संख्या वाले डबवाली को स्थानीय स्तर पर ही तमाम सुविधाएं मुहैया हो जाएंगी। युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप मटदादू ने कहा कि डबवाली के लोगों की यह मांग पुराने समय से चली आ रही है और उन्हें उम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस आवश्यक व सारगर्भित मांग को अवश्य पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही डबवाली व कालांवाली उपमंडल की तमाम ग्राम पंचायतों की ओर से भी डबवाली को जिला बनाने के पक्ष में हस्ताक्षरित मांगपत्र उपमुख्यमंत्री को सौंपकर इस अहम मसौदे की पैरवी की जाएगी। 

सड़स
उन्होंने अपने पत्र में उपमुखमंत्री दुष्यंत चौटाला को लिखा की डबवाली क्षेत्र का आखरी छोर जिला मुख्यालय सिरसा से 90km दूर है और जिला बनने के लिए जरूरी मापदंड पूरा करता है। सबडिविजन कालांवाली और डबवाली के क्षेत्र मिलाकर जिले का दर्जा देने के लिए जरूरी मापदंड पूरा होता है जिसमें प्रस्तावित जिले का रकबा एक लाख हेक्टेयर से अधिक हो और पड़ोसी जिला मुख्यालय से दूरी 30 किलोमीटर से ज्यादा हो। क्षेत्र के अधीन कम से कम 150 से 200 गांव हो। दो से चार तहसील और कम से कम दो उपमंडल इस क्षेत्र के अंतर्गत आने जरूरी हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की आबादी पांच से सात लाख होनी चाहिए। इन सभी मापदंडों के साथ डबवाली को जिला बनाया जा सकता है जो की संभव है।


सरकार द्वारा डबवाली को पुलिस जिला पहले ही बनाया जा चुका है,डबवाली के लोगों की यह मांग पुराने समय से चली आ रही है और हमें उम्मीद है की आप इस आवश्यक व सारगर्भित मांग को अवश्य पूरा करवाएंगे।