Movie prime

DM Transfers: सरकार ने किये ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों के डीएम बदले, देखें लिस्ट

 
DM Transfers

Haryana Kranti, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया. इस सूची में गाजियाबाद से लेकर जौनपुर तक के डीएम का नाम शामिल है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई जिलों के डीएम और विकास प्राधिकरणों के वीसी बदल दिए गए हैं.

किसे कहां मिली पोस्टिंग?

दरअसल, योगी सरकार ने सोमवार देर रात 19 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं. इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं राकेश सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है. वहीं विशाख जी को डीएम अलीगढ बनाया गया है.

संजय कुमार सिंह को रामपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वर्तमान डीएम जौनपुर अनुज झा को राज्य निर्वाचन आयोग ने एसीईओ बनाया है।

बीके सिंह को फर्रुखाबाद का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. फर्रुखाबाद के डीएम संजय सिंह को रामपुर भेजा गया है. श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद को डीएम अमेठी बनाया गया है. इस बीच, जोगिंदर कुमार को पीलीभीत का डीएम नियुक्त किया गया है।

इसी तरह मणिकानंदन बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी बन गए हैं। मुरादाबाद नगर आयुक्त का प्रभार दिव्याशु पटेल को दिया गया है। संजय चौहान को नगर आयुक्त मुरादाबाद से नगर आयुक्त सहारनपुर नियुक्त किया गया है। 

विशेष सचिव गृह राजेश राय को डीएम कौशाम्बी नियुक्त किया गया है। वहीं, गजल भारद्वाज को नगर आयुक्त सहारनपुर से सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाया गया है।

चुनाव आयोग के 3 साल की तैनाती अवधि के मानक के तहत गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को हटाया गया है.