Movie prime

DR Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान

 
7th Pay Commission

7th Pay commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) को सरकार होली से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है. खबर है कि सरकार आने वाले 15 दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance News ) पर बड़ा फैसला ले सकती है. कर्मचारी अपने डीए ( DA Hike News ) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि एक मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार डीए ( DA Hike News ) में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है. हालांकि, अभी इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर सरकार डीए ( DA Hike News ) में इजाफा का ऐलान करती है, तो कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का एरियर भी मिलेगा. 

लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

कर्मचारी संगठन 4 प्रतिशत DA/DR Hike की आस लगाए हैं. अगर ऐसा होता है तो उनका महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा और केंद्रीय कर्मियों की सैलरी बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अगर सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance News ) में बढ़ोत्तरी का फैसला लेती है, तो फिर इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) और 63 लाख पेंशनर्स को होगा. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा डीए ( DA Hike News )/डीआर में सालाना जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक बढ़ोतरी करने का नियम रहा है. हालांकि, बीते कुछ वर्षों में इसमें देरी देखने को मिली है. 

सैलरी में कितना होगा इजाफा?

पिछले साल सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees News ) के डीए ( DA Hike News ) में चार प्रतिशत का इजाफा किया था. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का डीए ( DA Hike News ) 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत हो गया था. अगर सैलरी के हिसाब से देखें तो यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 1,8000 रुपये है, तो 38 प्रतिशत के हिसाब से 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) बनता है. वहीं अगर ये डीए ( DA Hike News ) 42 प्रतिशत हो जाता है तो कर्मचारी का डीए ( DA Hike News ) बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा.

सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है डीए ( DA Hike News )

अधिकतम बेसिक-पे के हिसाब से देखा जाए, तो 56,000 रुपये के आधार पर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) 21,280 रुपये बनता है. अब इसमें चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के हिसाब से देखा  जाए, तो ये उछलकर 23,520 रुपये हो जाएगा. ऐसे में मिनिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को हर महीने 720 रुपये और सालाना 8,640 रुपये का लाभ होगा.  

वहीं मैक्सिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के वेतन में हर महीने 2,240 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो सालाना 26,880 रुपये होगी. महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. सरकार हर छह महीने में डीए ( DA Hike News ) में बदलाव करती है.