Movie prime

Duniya Ki Sabse Mehngi Daru : ये है दुनिया की सबसे नशीली शराब, सूंघने से ही हो जाएंगे टली

 
duniya ki sabse nashili daru

शराब ( Most intoxicating liquors ) पीने वालों की तादाद दिन पर दिन पूरी दुनिया ( World Most intoxicating liquors ) में बढ़ती जा रही है. हालांकि, लोग जैसे-जैसे इसके आदि होते जाते हैं...उन्हें और ज्यादा नशीली शराब ( Most intoxicating liquors ) चाहिए होती है. आज हम आपको दुनिया ( World Most intoxicating liquors ) की 10 सबसे ज्यादा नशीली शराब ( Most intoxicating liquors ) के बारे में बताएंगे, जिनका अगर आपने एक घूंट भी पी लिया तो पूरे दिन झूमते रहेंगे. हालांकि, ये ड्रिंक्स आपके लिए नुकसान दायक हो सकते हैं, इसलिए आप इनसे दूर रहें तो ही आपके लिए बेहतर है. आपको बता दें भारत में भी कई ऐसे ड्रिंक्स हैं जो 50 फीसदी से ज्यादा तीव्रता वाले हैं.

गुड ऑल सेलर वोडका ( Good All Sailor Vodka )

इस वोडका स्वीडन में लोकप्रिय है. इसे यहां खूब पिया जाता है. हालांकि, पूरी दुनिया ( World Most intoxicating liquors ) में ये ड्रिंक ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. इस ड्रिंक के बार में जो सबसे खास बात है वो ये है कि इसे आर्गेनिक ग्रेन्स और Vattern तालाब के साफ पानी से बनाया जाता है. इसके साथ ही इसमें मॉडर्न डिस्टिलरी टेक्नोलॉजी को ट्रेडिशनल स्किल्स से मिलाया जाता है. ये कॉकटेल्स बनाने के लिए कम मात्रा में यूज़ की जा सकती है.

बकार्डी 151 ( Bacardi 151 )

ये हाई एल्कोहोलिक रम है जो बरमूडा में स्थित बकार्डी लिमिटेड ऑफ हैमिल्टन में बनाई जाती है. ये रम स्टेनलेस स्टील फायर अरेस्टर के साथ आती है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर कॉकटेल जैसे क्यूबा लिब्रे और Daiquiris बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि, इस ड्रिंक को नीट पीने की कोशिश कभी ना करें, ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

बाल्कन 176 वोडका ( Balkan 176 Vodka )

ये ट्रिपल डिस्टिल वोडका स्कैंडिनेवियाई ड्रिंक्स में सबसे मज़बूत मानी जाती है. ये कलरलेस, टेस्टलेस होती है, इसके साथ ही इसमें कोई महक भी नहीं होती है. यानि अगर आप इसे पिएंगे तो किसी को पता भी नहीं चलेगा. हालांकि, ये इतनी स्ट्रॉन्ग है कि इस बोतल ( alcoholic beverages names ) में 13 अलग लेबल वार्निंग्स हैं. इस शराब ( Most intoxicating liquors ) का ज्यादा सेवन आपके मौत का कारण भी बन सकती है. इसलिए आप इससे दूरी ही बानए रखें तो ही आपके लिए बेहतर है.

पिंसर शांघाई स्ट्रेंथ ( Pincer Shanghai Strength )

ये स्कॉटलैंड की वोडका है. ये ड्रिंक मिल्क थिस्ल और एल्डरफ्लावर से बनी होती है...जो लीवर के लिए अच्छी मानी जाती है. हालांकि, ये ड्रिंक आपको कुछ ही सेकेंडों में एकदम हाई कर देती है. ये ड्रिंक एक कंसंट्रेट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई है. आप भूल कर भी इसे ज्यादा ना पिएं अगर ऐसा किया तो आपको सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

सनसेट रम ( Sunset Rum )

ये दुनिया ( World Most intoxicating liquors ) की सबसे ज्यादा पॉवरफुल रम है. सनसेट रम को 2016 में वर्ल्ड की बेस्ट ओवरप्रूफ रम का खिताब वर्ल्ड रम अवार्ड्स की तरफ से दिया गया था. इस बोतल ( alcoholic beverages names ) का लेबल पर भी लिखा होता है कि आप इसे मिक्सर के साथ ही पिएं. दरअसल, इसे ज़्यादा पीने से ये आपके गले में जलन पैदा कर सकती है. अगर गलती से भी आपने इसे नीट पी लिया तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.