Family Affair: बहू को घर में अकेली देख, चाचा और ससुर की डोली नियत, कर दिया ये काम

Family Affair: महिला ने बताया कि उसका नया-नया विवाह हुआ था। महिला का पति ( Relationship With Husband ) किसी काम से बाहर गया हुआ था। बहू घर पर अकेली थी। बहू को घर में अकेला देख चाचा ( Affair With Sasur ) और ससुर की नीयत डोल गई। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं। चाचा ( Affair With Sasur ) ससुर ने छेड़छाड़ की नीयत से आधी रात को कमरे में सो रही नवविवाहिता बहू के दरवाजे का कुंदा तोड़कर उसके साथ अश्लील छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बीच बहू की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगी।
शोर सुनकर आरोपित चाचा ( Affair With Sasur ) ससुर मौके से फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पसान थानांतर्गत रहने वाली एक नवविवाहिता का पति ( Relationship With Husband ) रिश्तेदारी में दूसरे गांव गया हुआ था। इस दौरान नवविवाहिता व उसका 10 वर्षीय भतीजा घर में थे। रात में खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में सो चले गए।
इस दौरान रात करीब 11.30 बजे नवविवाहिता का चाचा ( Affair With Sasur ) ससुर पहुंचा। कमरे के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर पहुंचा गया और सो रही नवविवाहिता से छेड़छाड़ करने लगा। नवविवाहिता की नींद खुलने पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसका भतीजा भी उठ गया। इस बीच आरोपित चाचा ( Affair With Sasur ) ससुर मौके से फरार हो गया। नवविवाहिता ने घटना की रिपोर्ट पसान थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित के खिलाफ धारा 354ख, 354 तथा 456 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।