किसानों को खाते में जल्द मिलेगी 13वी किस्त, PM Kisan योजना की जारी हुई अपडेट

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वाली योजना को लेकर 12किस्तें लाभार्थी किसानों के बैंक खाते की बात करें तो जारी हो गई है। कई किसानों की बात करें तो फिलहाल ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग नहीं किया है। जिसके चलते 12वीं किस्त तो अटकी ही, 13वीं किस्त ( PM Kisan Yojana 13th Installment Date ) आने को लेकर काफी देर हो जाती है।
जानकारी के अनुसार पीएम किसान ( 13 Kist Kab Aayegi ) सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की बात करें तो सालाना 6,000 रुपये सहायतानुदान दिया जा रहा है। ये रकम की बात करें तो दो हजार रुपये की 3 किस्तों में हर चार महीने को लेकर ट्रांसफर करना होता है। ताजा रुझानों की मुताबिक 13वीं किस्त ( PM Kisan Yojana 13th Installment Date ) जारी होने का फरमान आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
पीएम किसान ( 13 Kist Kab Aayegi ) योजना के तहत 17 अक्टूबर 2022 को बारहवीं किस्त को जारी किया गया था। तेरहवीं किस्त को दिसंबर से देखा जाए तो से लेकर मार्च तक का टाइम निर्धारित किया जा चुका है। इस बीच किसानों को लेकर 10 फरवरी तक ई-केवाईसी वेरिफिकेशन, आधार सीडिंग और जमीन का सत्यापन करवाने को लेकर जानकारी मिली है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा देने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य किया जा चुका है। राज्य कृषि विभाग और पीएम किसान ( 13 Kist Kab Aayegi ) पोर्टल की मदद से देखा जाए तो किसानों को लगातार SMS भेजकर ई-केवाईसी करवाने को लेकर जानकारी मिल रही है।
यदि आप भी पीएम किसान ( 13 Kist Kab Aayegi ) योजना वाले लाभार्थियों की सूची में शामिल हैं तो 10 फरवरी तक ई-केवाईसी पूरी करवाना जरुरी हो जाता है। यह प्रक्रिया बेहद आसान समझी जा रही है। किसान को अपने मोबाइल नंबर की बात करें तो आधार कार्ड को लिंक करना भी अहम होता है। इस काम में नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर भी सहायता भी लिया जा सकता है।
चाहें तो अपने मोबाइल फोन से देखा जाए तो सेल्फ ई-केवाईसी करवना भी जरुरी होता है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना अहम होता है।
- होम पेज पर दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में जाने की जरुरत होती है।
- अब Ekyc के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद OTP Based Ekyc का पेज खुल जाता है।
- यहां किसान को अपना 12 अंकों का Aadhar Number देना होता है।
- इसके बाद Captcha Code दर्ज करके Search बटन पर क्लिक किया जाता है।
- अगला पेज खुलते ही आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है।
- Get OTP के विकल्प पर क्लिक करें और मोबाइल से OTP लेकर बेवसाइट पर देना होता है।