नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक समेत 7 लोगों पर FIR, सामने आया हत्यारों का CCTV फुटेज
Haryana Kranti News, चंडीगढ़ : हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष (INLD State President) नफे सिंह राठी की हत्या के बाद हालात गंभीर हैं। इसके बावजूद, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक सुरक्षा नहीं दी गई है और उनकी जान को भी खतरा है। कांग्रेस-इनेलो सरकार को कानून व्यवस्था (Law and Order) के मुद्दे पर घेर रहे हैं। इस दौरान, बहादुरगढ़ पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक (MLA Naresh Kaushik) समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सामने आए हत्यारों के सीसीटीवी फुटेज
#WATCH | Bahadurgarh: On Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's death, Jhajjar DSP Shamsher Singh says "We are collecting evidence from all CCTV cameras and also checking the suspected vehicle..." pic.twitter.com/WC8Y11GG3q
— ANI (@ANI) February 26, 2024
नफे सिंह राठी की हत्या (Nafe Singh Rathi) से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। हमलावरों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। सीसीटीवी में आई10 गाड़ी दिख रहा है जिसमें सवार होकर शूटर्स आये थे। पुलिस को वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध कार नज़र आई है। गाड़ी के नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। बता दें कि रविवार को नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
नफे राठी के भांजे ने दिया पुलिस को बयान
नफे राठी के भांजे ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हमलावरों ने उनसे कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दिया कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे। थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत इन लोगों पर FIR
पुलिस ने कार चालाक और नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।