Fitment Factor: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते के साथ फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला, जानें बड़ी जानकारी

केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees Fitment Factor ) को मौजूदा महंगाई भत्ता 38% के हिसाब से दिया जा रहा है और इसे बढ़ाकर 42% किया जा सकता है. ऐसे में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसी उम्मीद है कि सरकार होली के बाद इसकी घोषणा कर सकती है. केंद्र सरकार कर्मचारियों ( Central Employees Fitment Factor ) के वेतन को लेकर कई ऐलान कर सकती है.
केंद्र की सरकार 8 मार्च यानी होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees Fitment Factor ) को दोहरी खुशी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लाखों कर्मचारियों ( Central Employees Fitment Factor ) के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत बढ़ाई जा सकती है. साथ ही फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor Update ) को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.
कब-कब डीए ( DA Hike News ) में होती है बढ़ोतरी-
केंद्र की सरकार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी कर सकती है. ये महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance Update ) या डीए ( DA Hike News ) साल में दो बार महंगाई दर के मुताबिक संशोधित किया जाता है. पहला संशोधन जनवरी के दौरान और दूसरा संशोधन जुलाई दौरान किया जाता है. अगर इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है तो कर्मचारियों ( Central Employees Fitment Factor ) और पेंशनर्स को मिलाकर करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा.
फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor Update ) बढ़ा सकती है सरकार-
अभी फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor Update ) 2.57% है और इसी आधार पर सैलरी दी जाती है. इसे छठवें वेतन आयोग के तहत दिया जाता है और 7वें वेतन आयोग के तहत इसे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है. इसके तहत फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor Update ) 3.68% करने की मांग की जा रही है.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी-
अगर कर्मचारियों ( Central Employees Fitment Factor ) के लिए फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor Update ) बढ़ाया जाता है तो 15,500 रुपये के बेसिक सैलरी वाले का वेतन 39,835 रुपये तक जा सकता है. वहीं डीए ( DA Hike News ) भी बढ़ाया जाता है तो सैलरी 40 हजार रुपये से ज्यादा की हो सकती है. फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor Update ) बढ़ाने पर बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार कर दिया जाएगा.