Movie prime

गर्लफ्रेंड भी चहक कर बैठेंगी जब आधी कीमत पर यहां से खरीदेंगे चमचमाती Mahindra Bolero, चेक करें ऑफर

 
Mahindra Bolero

Mahindra Bolero: देश में इन दिनों ग्राहकों के द्धारा कार सेक्टर में 7 सीटर एसयूवी (Mahindra Bolero New Offer)  को काफी पंसद किया जाता है, जिसके पीछे की वजह ज्यादा का माइलेज, ज्यादा स्पेस जैसी खूबियां है। तो वही 7 सीटर एसयूवी में हर कंपनी की कार सेल हो रही है, जिसमें जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero 7 seater) की जिसे देश के ग्रामीण इलाकों में काफी पसंद किया जाता है।

आप को बता दें ग्रामीण इलाकों में महिंद्रा बोलेरो (New Mhindra Bolero) को कई प्रकार से पंसद करते जो अपने-अपने कार्यों में प्रयोग करते हैं। वही यदि अगर आप इस बोलेरो (Mahindra Bolero) को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 8.71 लाख रुपये से लेकर 9.70 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन इतना बजट नहीं हैं तो परेशान ना हों क्योंकि यहां पर आप के लिए ऐसा धांसू ऑफर लाए हैं, जिससे आधी कीमत में ये कार को खरीद सकते हैं।

महिंद्रा बोलेरो (New Mhindra Bolero) पर आज का ऑफर दिया है कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट https://www.carwale.com/ पर है। जिसने इस एसयूवी (SUV Mahindra Bolero)  को अपने यूज्ड कार सेक्शन में लिस्ट किया है और कीमत रखी है ₹ 4.6 लाख है।।

वेबसाइट पर दी गई इस कार की जानकारी के मुताबिक, इसका मॉडल 2014 Mahindra Bolero SLE BS III है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है ये एसयूवी अब तक 87,700 km  चल चुकी है और इसका रजिस्ट्रेशन लखनऊ का है। इस कार का इंजन डीज़ल है। 

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का इंजन और माइलेज

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) के इंजन और पावर के तौर पर इसमें 1493 सीसी का इंजन जो 70 बीएचपी की पावर और 195 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसका इंजन  5 स्पीड गियरबॉक्स में दिया गया है ये बोलेरो 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)में ऐसे धांसू फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero New Features) के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, लो फ्यूल वॉर्निंग लाइट, रियर सीट पर कप होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर साइड एयरबैग, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।