Movie prime

हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, गुरुग्राम से दौसा के बीच 220 किलोमीटर का हाईवे तैयार; कल से फर्राटा भरेंगे वाहन, जानें पूरा रूट

 
Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway ) पर 12 फरवरी से वाहन फर्राटा भर सकेंगे। गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा के बीच 220 किलोमीटर का हाईवे ( Haryana New Highway ) बनकर तैयार हो गया है। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

मुख्य कार्यक्रम दौसा में होगा, लेकिन इससे पहले केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Minister Nitin Gadkari ) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( CM Manohar Lal ) की मौजूदगी में गुरुग्राम में भी कार्यक्रम होगा।

12 घंटे में मुंबई का सफर

दरअसल, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway ) पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर कार से महज 12 घंटे के अंदर पूरा होगा। जबकि अभी मुंबई कर पहुंचने में 24 घंटे का समय लगता है। 12 फरवरी को सुबह 10 बजे DVM एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) के शुभारंभ के मौके पर गुरुग्राम के कस्बा सोहना में पड़ने वाले गांव अलीपुर में इस एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) की शुरुआत होती।

जहां सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Minister Nitin Gadkari ) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( CM Manohar Lal ) पहुंचेंगे। यहां से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे।

2024 में पूरा होगा प्रोजेक्ट

पहले चरण में अलीपुर से दौसा तक 220 किलोमीटर की सड़क बनकर तैयार हो गई है। अभी दिल्ली से दौसा तक पहुंचने में 6 घंटे तक का समय लगता है, लेकिन 12 फरवरी के बाद महज ढाई घंटे के अंदर दौसा और 2 घंटे के अंदर दिल्ली से जयपुर ( Delhi to Jaipur ) पहुंचा जा सकेगा। अगले साल 2024 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद दिल्ली से मुंबई 1380 किलोमीटर का सफर भी कार से महज 12 घंटे के अंदर पूरा किया जा सकेगा।

8 लेन का होगा एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway )

बता दें कि दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) होने वाला है। इस एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन चलेंगे। साथ ही ये 8 लेन का होगा। जिसको समयानुसार 12 लेन का भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) को बनाने में करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।

लग्जरी सुविधाएं होंगी

इस एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) पर रेस्टोरेंट, रेस्टरुम, शॉपिंग मॉल, होटल के अलावा अन्य सुविधाएं होंगी। हरियाणा की सीमा में पड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, जिस पर लगभग 11 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) के शुरू होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे ( Haryana New Highway ) (NH-48) पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। चूंकि अभी दिल्ली से जयपुर ( Delhi to Jaipur ) या फिर मुंबई तक जाने के लिए इसी हाईवे ( Haryana New Highway ) का प्रयोग किया जाता है। एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) के बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे ( Haryana New Highway ) पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी।

सिर्फ 2 टोल प्लाजा होंगे

अलीपुर से मुंबई तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) पर सिर्फ दो ही टोल प्लाजा होंगे। पहला टोल प्लाजा हरियाणा के नूंह जिले में पड़ने वाले गांव हिलालपुर में और दूसरा टोल प्लाजा मुंबई में होगा। पूरा एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway ) तैयार होने के बाद दिल्ली-एनसीआर जिलों की महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान के कई बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। जैसे अलवर, दौसा, अजमेर, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहर तक पहुंचने में काफी असानी होगी।