कर्मचारियों के लिए आ गई खुशखबरी, इस दिन मिलेगा 18 महीने का DA Arrier

7th Pay Commission: मोदी सरकार इन दिनों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff) और पेंशनधारकों (Pensioners) को तगड़ा तोहफा देने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। बजट(Budget 2023) में कर्मचारियों (Central Staff) को काफी उम्मीद थी कि इस बार कोई तगड़ी सौगात मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff) और पेंशनधारकों (Pensioners) को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है, जिसके बाद लोगों को बंपर फायदा देखने को मिलेग।
सरकार जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के साथ बकाया डीए एरियर (DA Arrier) का पैसा Accounts में डालने जा रही है, जिससे करीब एक करोड़ कर्मचारियों (10 million employees) का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन Media Industry में 29 फरवरी तक का दावा किया जा रहा है।
कर्मचारियों (Central Staff 2023) के डीए (Dearness Allowance) में होगी इतने फीसदी बढ़ोतरी
मोदी सरकार अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff 2023) और पेंशनधारकों (Pensioners) के डीए (DA Arrier) में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसे लेकर लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद डीए (DA Arrier) 42 प्रतिशत हो जाएगा, जिसके बाद सैलरी (Salary Hike) में छलांग लगाना लाजमी माना जाता है।
वर्तमान में 38 प्रतिशत डीए (DA Arrier Hike) का लाभ मिल रहा है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक, हर साल दो बार डीए (Dearness Allowance) की राशि में बढ़ोतरी की जाती है। बढ़ा हुआ डीए (Dearness Allowance) जनवरी और जुलाई से लागू माना जाता है। अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff) और पेंशनधारकों (Pensioners 2023) के डीए (Dearness Allowance) में होली से पहली बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। दूसरी ओर सरकार 18 महीने का डीए ऐरियर (18 months DA arrears) का पैसा भी Accounts में ट्रांसफर कर सकती है, जिससे कर्मचारियों को मोटा पैसा मिलेगा।
जानिए कब बढ़ाया गया था डीए(DA Arrier)
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff 2023) और पेंशनभोगियों (Pensioners 2023) के डीए (Dearness Allowance) में सितंबर 2022 को बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया था। इसके बाद डीए (Dearness Allowance) बढ़कर 34 से 38 फीसदी हो गया था, जिससे कर्मचारियों (Central Staff 2023) की सैलरी (Salary) में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
Modi Government द्वारा महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) एवं महंगाई राहत (Dearness Relief) में हर वर्ष पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ाने का प्रावधान है। अब कई साल से यह भत्ते जारी होने में कुछ महीने की लेट होती नजर आती है। गत वर्ष जुलाई से डीए (Dearness Allowance) में जो बढ़ोतरी होनी थी, उसकी घोषणा सितंबर के अंत में की गई थी। तब ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) का डाटा, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में लगभग पांच प्रतिशत तक की संभावना जताई जा रही थी।
इसके बाद केंद्रीय कर्मचारी (Central Staff 2023) और पेंशनभोगियों (Pensioners 2023) का बकाया 18 महीने का डीए एरियर (18 months DA arrears) का पैसा खाते में जल्द ही जारी किया जा सकता है। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते केंद्रीयक कर्मचारियों (Central Staff 2023) और पेंशनभोगियों (Pensioners 2023) का जनवरी 2020 से जून 2021 तक DA Arrier नहीं भेजा है।
इसके बाद से कर्मचारियों (Central Staff 2023) के संगठन लगातार पैसे की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। पैसा मिलने का दावा होली तक किया जा रहा है। अगर DA Arrier का पैसा खाते में आता है तो फिर करीब 2 लाख 18 हजार रुपये की राशि आराम से खाते में आएगी।