Movie prime

नूंह पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल,शहीद हुए DSP सुरेंद्र के पुत्र और पत्नी को किया सम्मानित

 
नूंह पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल,शहीद हुए DSP सुरेंद्र के पुत्र और पत्नी को किया सम्मानित 

पुलिस स्मृति दिवस पर नूंह स्थित पुलिस लाइन पहुँचे मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अवैध खनन गतिविधि को रोकने में शहीद हुए DSP सुरेंद्र के पुत्र DSP सिद्धार्थ ( अंडर ट्रेनिंग ) और सिपाही सत्यवीर की पत्नी सुनीता को सम्मानित किया.

हरियाणा स्थित मेवात के नूंह स्थित पचगांव में अवैध खनन माफियाओं ने जिन डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या की है उनका रिटायरमेंट इसी साल होना था. आज पचगांव में खनन माफियाओं ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक सूचना पर खनन रोकने गए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाओं के आदमियों ने डीएसपी पर डम्फर चढ़ा दिया. वहीं मौके पर पहुंचे नूह एसपी और आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दरअसल डीएसपी तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे.

हरियाणा के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर संदीप खिरवार ने बताया, हमें दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली थी. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. अवैध खनन के खिलाफ हमारा ऐक्शन चल रहा था. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के वक्त मौके पर खनन माफिया के गुर्गों की संख्या पांच से छह के करीब बताई जा रही है.