हरियाणा : संस्कृति विभाग के महानिदेशक ने की सांगी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिये जाने की घोषणा
Oct 20, 2023, 16:52 IST
समृद्ध लोक रंगमंच सांग के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए हरियाणा के पंडित लख्मीचन्द की प्रणाली के सांगी श्री वेद प्रकाश अत्री को श्री धनपत सिंह सांगी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिये जाने की घोषणा की गई है।
सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में सांग का बहुत समृद्ध इतिहास रहा है। सांग एक ऐसी लोक विधा है, जिसमें नृत्य, गायन, अभिनय, संवाद एवं उद्बोधन साथ-साथ चलते हुए सामाजिक सरोकारों को उठाते हुए रचनात्मक संदेश देते हैं।