हरियाणा में दिखा आचार संहिता का असर, बस अड्डे और बसों पर लगे सरकारी विज्ञापन हटाए गए
Mar 19, 2024, 14:42 IST
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए आचार संहिता के पालन करने के आदेशों के बाद जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है इसके चलते सरकारी इमारत से सरकारी विज्ञापन हटाए गए।
इसी कड़ी में बल्लभगढ़ के बस स्टैंड के GM लेखराज ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के आदेशों के बाद बसों और बस अड्डे पर लगे सरकार की उपलब्धियां के बोर्ड को हटवाया गया है।
आपको बता की लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पूरे देश में आचार संहिता के पालन करने के आदेश दिए गए हैं जिसका असर बल्लभगढ़ बस अड्डे पर भी देखने को मिला।